Vikram Kirloskar Biography ,Age, Height, Death 2022

Vikram Kirloskar Biography – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के Vice -President का 29 नवंबर 2022 को Heart Attack पड़ने की वजह से 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. Toyota Kirloskar Motors के उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर को भारत के Automotive Industries के अग्रणी के रूप में याद किया जाता है. टोयोटा के कारोबार को भारत में लाने का Credit भी काफी मात्रा में इन्ही को दिया जाता है. इनका अंतिम दाह संस्कार दिनांक 30 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे हेब्बल शमशान घाट पर किया गया | तो आज मैं आप लोगो इस लेख में Vikram Kirloskar Biography के बारे में पूरी जानकारी दूंगा|

https://technicalsinfo.com/

विक्रम किर्लोस्कर जीवन परिचय (Biography Of Vikram Kirloskar)

नाम (Name)Vikram Kirloskar
जन्मतिथि (Date of Birth)November 1958
जन्म का स्थान (Birth of Place)Bengaluru India
उम्र (Age)64 साल 2022
मृत्यु (Death)29 Nov 2022
पिता (Father)श्रीकांत किर्लोस्कर
मृत्यु का कारण Heart Attack
बच्चे मानसी किर्लोस्कर (पुत्री)
शिक्षाग्रेजुएट
कॉलेजमैसाचुय्सेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
व्यवसायकिर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड (Vice -President)
नागरिक इंडियन
भाषाहिंदी & अंग्रेजी
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिवैवाहिक
पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर

विक्रम किर्लोस्कर के पिता और भाई बहन (Vikram Kirloskar Father & Siblings)

इनके पिता जी का नाम श्रीकांत किर्लोस्कर था जो एक उद्योगपति थे और किर्लोस्कर ग्रुप के तीसरे सदस्य भी थे इनके केवल एक ही बेटे थे जिनका नाम Vikram Kirloskar था |

पत्नी और बच्चे (Wife And Children):

  • इनकी पत्नी, गीतांजली किर्लोस्कर हैं जो एक विज्ञापन पेशेवर है जो एक President के रूप में अपनी खुद की फर्म Quadrat Communication का नेतृत्व करती है।
  • इन्होने किरोसकर सिस्टम्स के बीमा सेवा Wing भी स्थापित की है |
  • वह बेंगलुरु आधारित सकरा विश्व अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। अस्पताल 2013 में शुरू किया गया था, Toyota Tsusho के साथ साझेदारी, टोयोटा समूह के व्यापारिक हाथ, और जापानी सुरक्षा कंपनी की एकदीक, एकमात्र चिकित्सा प्रणाली, पारागमन की गई थी। यह अस्पताल भारत में पहले जापानी और भारतीय कंपनियों द्वारा संचालित किया जा रहा था|
  • इनकी केवल एक ही बेटी है जिनका नाम Manasi Kirloskar है जो Kirloskar System के Executive Director थी और बाद में इहोने The board of Toyota Motors को join कर लिया |इनकी शादी Noel Tata के बेटे Neville Tata से हुई है |
http://Vikram Kirloskar Wife & daughter

Relationship :

एक पार्टी में एक परिचित बनाने के बाद विवाहित, विक्रम और गीतांजली के बाद ही समय के लिए दिनांकित किया गया। उस समय, गीतांजल 18 वर्ष की थी और पुणे विश्वविद्यालय में पढ़ रही थी , जबकि विक्रम 24 वर्ष के थे और एमआईटी (MIT ) से स्नातक पास होने के बाद भारत में वापस आये थे |
पार्टी समाप्त होने के बाद, विक्रम ने गीतांजली घर को घर छोड़नेको कहा और वह सहमत हो गई, बल्कि इसके बजाय, वह उसे अपने घर में ले गये यह बात उहोने एक Interview में कहा था |

विक्रम किर्लोस्कर का जीवन (Career Of Vikram Kirloskar):

  • इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 1981 में किया और यह Manufacturing और Automobile Industry में काम करना शुरू कर दिये |
  • विक्रम किर्लोस्कर कॉलेज के बाद परिवार के कारोबार में काम करना शुरू कर दिये और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग से शुरू किया।
  • पुणे में Kirloskar Cummins में निर्माण में वह एक प्रशिक्षु भी थे अपने कैरियर में जल्दी, उन्होंने कई प्रक्रियाओं और मशीन टूल्स को डिजाइन और विकसित किया।
  • 1 99 7 में, किर्लकोकर समूह और टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने संयुक्त उपक्रम टोयोटा किरोसकर मोटर (टीकेएम) को Vikram Kirloskar को वाइस चेयरमैन के रूप में स्थापित किया।
  • Vikram Kirloskar टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स के उपाध्यक्ष भी थे।

विक्रम किर्लोस्कर की मृत्यु (Death of Vikram Kirloskar)

Vikram Kirloskar की मृत्यु 29 Nov 2022 को Heart Attack से अचानक हो गई जिसकी जानकारी Toyota Kirloskar Motor e एक ट्वीट के जरिये दिया था |

दोस्तों मैंने आप लोगो को इस ब्लॉग में Vikram Kirloskar के बारे में जानकारी दिया है उम्मीद करता हूँ जानकारी आप लोगो को समझ में गई होगी |धन्यवाद

Leave a Comment