बहुत से students 12th पूरा होने के बाद government jobs की तैयारी शुरु कर देते हैं क्योकि उन्हें पता रहता है की यह बहुत ही attracting और demanding करियर विकल्प होता है|दोस्तों इसी प्रकार मैं आप लोगो को 10 government jobs के बारे में short में बताऊंगा जिसे आप लोग 12th पास होने के बाद कर सकतें हैं वो इस प्रकार से है :

1.SSC CHSL (Combine Hire Secondary Requirement):
- दोस्तों CHSL government jobs का exam SSC करवाती है साल में एक बार इसका Notification जारी होता है यह जॉब बहुत की famous है क्योकि यह जॉब 10+2 के बाद अप्लाई किया जाता है |
- CHSL में बहुत सारी पोस्ट होती है जो इस प्रकार से हैं :
- Lower Division Clerk
- Data Entry Operator
- Postal Assistants
- Shorting Assistants
- Court Clerk
- यह सारे पोस्ट अलग -अलग department के लिए requite किये जाते हैं जैसे :Income Tax Department, Ministry of Coal ,Ministry of Railway , Ministry of Finance ,Ministry of Home Affairs .
- इस exam में आप लोगो को तीन स्टेज से गुजरना पड़ता है exam online होता है जो इस प्रकार से हैं :
- Objective Type
- Descriptive Paper
- Skill Test
- Skill Test में typing करनी होती है हिन्दी या इंग्लिश में
- इसमें सबकी सैलरी different होती है जो इस प्रकार के है :
- Lower Division Clerk 18,777 – 22,411
- Data Entry Operator 25,165 – 31,045
- Postal Assistants 25,165 – 31,045
- Court Clerk 18,777 – 22,411
2.NDA (National Defense Academy):
इसमें तीन विंक होते हैं जो इस प्रकार से हैं :
- Indian Army
- Indian Air force
- इंडियन Navy
NDA exam साल में दो बार आयोजित किया जाता है आप लोग चाहें तो दोनों exam से सकतें हैं |इस exam को science वाले students ही दे सकतें हैं| जिसका 10+2 में math’s ,physics होता है वही इस exam को देने में eligible होते हैं |
इस exam में आप लोगो का mathematics strong होना चाहिए और साथ ही साथ physical फिटनेस की भी आवश्यकता है |
इस exam को देने के लिए आपको unmarried होना जरुरी होता है क्यों की यह प्रश्न फॉर्म अप्लाई करते समय ही पूछे जाते हैं | इस exam में दो paper होते हैं जो इस प्रकार से हैं :
- mathematics
- General Ability
- यह दोनों exam पास करने के बाद SSB के द्वारा interview के लिए call किया जाता है |
- ट्रेंनिंग पूरा होने के बाद different पोस्ट के different सैलरी भी मिलती हैं |
- इसमें 56,000 हजार से लेकर 2,50,0000 तक की सैलरी मिलती है |साथ ही साथ सुविधा भी अलग से मिलती है |
3. SSC Stenographer:
- दोस्तों स्टेनोग्राफर government jobs का exam SSC के द्वारा ही conduct कराया जाता है | इसका भी साल में एक बार notification निकलता है |
- SSC के द्वारा ही ग्रेड C ,ग्रेड D पोस्ट के लिए exam लेती है | इसका exam दो चरण में होता है जो इस प्रकार से है :
- पहले चरण online exam होता है जिसमे Objective type के प्रश्न पूछे जाते हैं | इस exam में math’s के प्रश्न पूछे जाते हैं |10+2 में कोई भी सब्जेक्ट हो आप इस exam को दे सकतें हैं |
- दोस्तों skill test के लिए आपका short हैण्ड और typing अच्छी होनी चाहिए तभी आप इस exam को qualify कर सकतें हैं |
- इसमें दो ग्रेड pay होते हैं एक 2400 और दूसरा 4600 होता है total सैलरी की बात करूँ तो 35,400 तक होती है साथ ही सुविधा अलग से मिलती है |
4. MTS (Multi tasking Staff ) :
इसका भी exam SSC ही करवाती है MTS को Non technical की रूप में जाना जाता है इसमें तीन तरह की जॉब मिलती है और उसके अन्दर भी कई तरह की नौकरी होती है जो इस प्रकार से है :
- Multitasking Staff
- ग्रुप c non graduates
- Non ministerial पोस्ट
- वैसे इस exam के लिए qualification 10th पास होती है लेकिन ज्यादातर students 12th पास पर ही इसका फॉर्म अप्लाई करते हैं |
- इस exam के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए| इसका exam दो stage में होती है जो इस प्रकार से है :
Stage 1 : इसमें objective टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं |इसको पास करने के बाद आप stage 2 का exam दे सकते हैं
Stage 2 :इसमें descriptive टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं |जिसमे essay लिखना होता है |
- इसमें 20,000 हजार से ज्यादा सैलरी मिलती है |
5. Railway (RRB – NTPC ):
इसके अंतर्गत कई प्रकार की vacancy आती हैं कुछ 10+2 level के है तो कुछ ग्रेजुएशन level के होते हैं |
10+2 level की जॉब : इसमें Commercial Cum ,Ticket Clerk ,Account Clerk Cum Typist ,Junior Cum Typist ,Junior Time Keeper Clerk
- इसमें Computer का knowledge होना जरुरी होता है |
- exam दो stage में होते हैं जो इस प्रकार से हैं :
- Prelims Exam
- Mains Exam
- इन दोनों exam का सिलेबस same होता है जो इस प्रकार से है :
- Mathematics
- General Intelligence
- Reasoning
- General Awareness
- इसमें 20,000 हजार से ज्यादा सैलरी मिलती है
6.SSC GD Constable :
- इसमें GD का पूरा नाम General Duty होता है इसके अंतर्गत कई तरह के पोस्ट होते हैं जैसे :
- BSF
- CISF
- ITBP
- CRPF
- SSB
- Rifleman
- NIA and SSF
- ये सारे पोस्ट एसएससी GD के द्वारा ही मिलते हैं | इसमें चार stage में exam होते हैं :
- CBT
- Physical Efficiency Test
- Physical Standard Test
- Medical Test
- यदि हम सैलरी की बात करें तो शुरुआत में एसएससी GD में 21,700 के लगभग मिलती है | और धीरे – धीरे 69,100 तक मिलने लगती है |
7. State Police:
दोस्तों राज्य स्तर की भर्ती लगभग हर वर्ष निकलती है जिसमे 12th level के कांस्टेबल का पद होता है जो student physically फिट है वो students इस पद का फॉर्म भर सकतें हैं |
- इसमें exam में पहले Written Test फिर Physical Test और last में Medical Test होता है |
- इसमें age की बात करें तो 18 से 25 साल तक होती है फॉर्म भरने के लिए |
- इस भर्ती में Category Wise छूट का प्रावधान होता होता है राज्यवासियों को
- इसमें सैलरी की शुरुआत 20,000 हजार से ज्यादा होती है |
8.State Level SSC :
दोस्तों एसएससी की vacancy आप सेन्ट्रल level पर देखतें हैं वही पर इसकी vacancy state वाइज भी निकलती है इसमें बहुत सारी अच्छी – अच्छी पोस्ट निकलती है जैसे सेन्ट्रल level की vacancy में होती हैं सभी राज्यों द्वारा एसएससी की vacancy हर साल निकलती है जैसे :
- UPSSSC
- HSSC
- BSSC etc .
- इसमें जो पदवी मिलती है वह पंचायत सचिव (LDC ),Revenue Worker ,Junior Account Clerk Etc .
- इसमें सबसे पहले written test होता है फिर physical test उसके बाद Screen test होता है |
- दोस्तों सभी राज्यों का सिलेक्शन का तरीका अलग हो सकता है |
- state level के एसएससी में बहुत सारे पोस्ट होते हैं साथ ही साथ उनकी सैलरी भी अलग होती है |
- 12th level के छात्र को 20,000 हजार से ज्यादा सैलरी मिलती है |
9.Forest Guard :
दोस्तों forest guard government jobs की vacancy सेन्ट्रल level पर निकलती है इसमें देश की जंगलो में उपस्थित पेड़ -पौधे ,जीव जन्तु आदि चीजों को सुरक्षा प्रदान करना होता है |
भारत में वन विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष खाली sheet को भरने के लिए notification जारी किया जाता है जो student इस जॉब को लेना चाहतें है तो उनकी उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए |
इसमें category वाइज छूट भी मिलती है |exam के दो stage होते हैं :
- Written Test
- Physical test
- Written Test में Hindi ,English ,General Knowledge , Math’s और General Science से सवाल पूछे जाते हैं |
- दोस्तों इसमें सैलरी 20,200 से शुरुआत होती है और facility अलग से मिलती है |सभी राज्यों में सैलरी different हो सकती है
10.Indian Coast Guard :
Indian Coast Guard को हिंदी में भारतीय तट रक्षक बल कहते हैं |इसमें भारत से समुन्द्रीय क्षेत्रों को सुरक्षा देना होता है |साथ ही साथ समुन्द्र में मछुआरों की सुरक्षा और संकट के समय उनकी मदद भी करनी होती है |
भारतीय तट रक्षक बल में नौकरी करने वाले व्यक्ति का जीवन challenge भरा होता है |दोस्तों Indian Coast Guard बनने के लिए 10th में Physics और math’s होना जरुरी है |
इस exam में Written Test के बाद physical test होते हैं इसमें students की उम्र सीमा 18 से २२ वर्ष होनी चाहिए |दोस्तों 12वी पास वाले छात्र की 21,700 सैलरी होती है |विभिन्न तटों की निगरानी के साथ -साथ विदेशों के विभिन्न स्थानों का भी दौरा करने का मौका मिलता है |