TET Exam क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज कल बहुत सारे छात्रों एक सपना होता है,और वह सपने को पूरा करने के लिए पूरी ताकत और अपने मेहनत के दम पर लक्ष्य की तरफ बढ़ते हैं। और वह लक्ष्य कुछ इस प्रकार होता है: डॉक्टर, इंजीनियर, सरकारी अधिकारी ,या फिर शिक्षक बनना इत्यादि। 

उसी में से कुछ छात्रों का लक्ष्य होता है शिक्षक बनना और वे अपने पुरे जीवन को शिक्षक के रूप में देखना और काम करना चाहते हैं। तो ऐसे ही कुछ छात्र है जो अपने जीवन में शिक्षक के रूप में सरकारी नौकरी करते हुए देखना चाहते है तो उन छात्रों को TET Exam को पास करना होता हैं TET Exam पास होने के बाद वह भारत में कहीं भी सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के योग्य हो जाता हैं| 

सरकारी अध्यापक बनना बहुत सारे छात्रों का सपना होता हैं क्योकि वे प्राइवेट स्कूलों में नौकरी तो आसानी से कर लेते है परन्तु जब हम सरकारी स्कूल में पढ़ाने की बात करतें हैं तो इसके लिए उन्हें TET Exam को क्लियर करना होता हैं। 

https://technicalsinfo.com/

टीईटी एग्जाम क्या होता है (TET Exam Kya Hai):

  • टीईटी (TET) का पूरा नाम (Teacher Eligibility Test) होता है जिसे हिंदी में शिक्षक पात्रता परीक्षा कहते हैं|
  • यदि आप Government शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको TET का Exam देना और क्लियर करना जरूरी होता है|
  • इसको क्लियर करने के बाद आप लोग कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सरकारी अध्यापक बन सकतें हैं |

टीईटी एग्जाम के लिए योग्यता (Eligibility For TET Exam):

  • यदि आप क्लास 1 से 5 तक के लिए आवेदन करते हैं तो उसके लिए 12th पास और B.Ed. पास होना जरूरी होता है|
  • आप 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए ग्रेजुएशन और साथ में B.Ed. पास होना जरूरी होता है|
  • यदि आपने B.Ed. नहीं किया है या किसी डिप्लोमा कोर्स किया है जैसे बीटीसी ,डीएलएड या बीएलएड तो भी आप टेट का एग्जाम देने के लिए योग्य होते हैं|
  • यदि आपने यह कोर्स कंप्लीट कर लिया है या लास्ट ईयर में परसूइंग है तो भी आप TET की परीक्षा दे सकते हैं|

नई शिक्षा के अनुसार बीएड 12th के बाद 4 साल का और ग्रेजुएशन के बाद 2 साल का और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद 1 साल का हो गया है|

TET Exam के लिए उम्र सीमा (Age Limit For TET Exam):

TET एग्जाम के लिए उम्र सीमा कुछ इस प्रकार से है :

S. No Category Age Limit
1 General Category 18 -35 Year
2 OBC Category18 -38 Year
3 SC /ST 18 -40 Year
4 PH 18 -45 Year

टीईटी एग्जाम पेपर (TET Exam Paper):

दोस्तों यदि हम TET Exam के Paper की बात करें तो इसका पेपर दो भाग में होता है जो इस प्रकार से होता है :

  1. पेपर (Paper I)
  2. पेपर (Paper II)

Paper I :

TET Exam में पहला Paper उन छात्रों के लिए होता है जो Class 1 से लेकर 5 तक के शिक्षक बनना चाहतें हैं |

Paper II :

दोस्तों यदि हम TET Exam में दूसरे Paper की बात करें तो यह उन छात्रों के लिए होता है जो Class 6 से लेकर 8 तक के शिक्षक बनना चाहतें हैं |
Note: यदि कोई ऐसा भी छात्र है जो Class 1 से लेकर 8 तक का शिक्षक बनना चाहता है तो उसे First Paper और Second Paper यानि उसे दोनों पेपर देने होगें |

टीईटी एग्जाम पैटर्न (TET Exam Pattern):

टीईटी एग्जाम exam pattern कुछ इस प्रकार से होता है :

  • Exam Time Duration : 150 Minutes
  • Total Numbers of Question : 150
  • Question Type – Multiple Choice
  • Pass Percentage – 60

टीईटी एग्जाम सिलेबस 2022 (TET Exam Syllabus 2022)

  • Paper I उन लोगो के लिए होता है जो 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहतें हैं |
  • Paper II उन लोगो के लिए होता है जो 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहतें हैं |
  • सभी प्रश्न Multiple Choice के होतें हैं |
  • इसमें Negative Marking नही होती है |
  • एक प्रश्न 1 अंक का होता है |
  • सभी प्रश्न सिलेबस के आधार पर दिए जाते हैं |

Paper I :

Subject Number Of Question Marks
Child development and pedagogy 30 30
Language-I30 30
Language-II 30 30
Mathematics30 30
Environmental studies30 30
Total 150 150

Paper II :

SubjectNumber Of QuestionMarks
Child development and pedagogy30 30
Language-I3030
Language-II 3030
Mathematics 3030
Science 3030
Social studies/social sciences3030
Total 150 150

TET Exam Qualifying Marks :

टीईटी का exam पास करने के लिए छात्र को कुछ अंक लाना पड़ता है मैं आप लोगो को नीचे दिये गये Table Chart Qualifying Marks के बारें में बताऊंगा :

Category Passing Percentage Passing Marks
General 60%90 (Out Of 150)
OBC 55%82 (Out Of 150)
SC /ST 55%82 (Out Of 150)

टीईटी सर्टिफिकेट की वैधयता (TET Certificate Validity):

जो विद्यार्थी TET Exam को Qualify कर लेते हैं उन छात्र को TET की सर्टिफिकेट प्रदान करायी जाती है |यदि हम TET Exam के सर्टिफिकेट की वैधयता के बारे में बात करें तो इसकी वैधयता को बढाकर जीवन भर कर दिया गया है नेशनल कौंसिल फॉर टीचर (NCTE) जून 2021 में इसकी वैधयता को lifetime कर दिया |

जो छात्र अब एक बार TET Exam को Qualify कर लेगा वह Teacher की भर्ती School के Eligibility के अनुसार अपने उम्र सीमा तक देख सकता है |

टीईटी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download Admit Card of TET Exam):

TET Exam का एडमिट Card download करने के लिए आप लोगो को कुछ Steps follow करने पड़ते हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं :

  • Visit The Official Website
  • Click on the Admit Card link
  • Enter your Login Details
  • Download the Admit card

टीईटी का परिणाम कैसे देखे (How To Check the Result of TET Exam):

टीईटी का exam देने के बाद आप लोग अपना results TET के Official Website पर जाकर आपना results देख सकतें है |परिणाम सामान्य रूप से PDF Format में आता है |results कैसे देखे मैं आपको निचे step by step बताता हूँ :

  • Name of Examination
  • Name of Paper
  • Candidate’s name
  • Roll Number
  • Marks Obtained In Subjects
  • Total Marks or Scores
  • Qualifying Status

Leave a Comment