SSC Stenographer in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज मैं एक government जॉब के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम Stenographer है |दोस्तों यदि आप लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो और आप लोगो का math’s weak है और आप लोगो की English या Hindi strong है तो आप लोग SSC Stenographer की भर्ती देख सकतें हैं |competition की तैयारी कर रहे छात्र को SSC Stenographer के बारे में कम पता रहता है |आज मैं इस नौकरी से संबंधित बहुत सारी जानकारी देने वाला हूँ |

Stenographer क्या हैं (What is Stenographer):
दोस्तों यदि मैं SSC Stenographer की नौकरी की बात करूं तो SSC Stenographer में बहुत कम Competition है यदि आप लोग अच्छी तरह से पढाई करतें हैं तो आप लोग इस नौकरी को आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं |
- SSC Stenographer एक पोस्ट का नाम है जो English या Hindi को बहुत कम समय में एक अलग languages में लिखता है |
- Stenographer का काम Description को Short Hand में लिखकर हिंदी या इंग्लिश में convert करके टाइप करना होता है |
- स्कोटेनोग्राफर हिंदी में आशुलिपिक कहतें हैं|
What is the qualification of Stenographer :
दोस्तों SSC Stenographer बनने के लिए आप लोगो को 12th पास होना जरुरी है वही आप किसी दूसरे विभाग का फॉर्म भरतें है तो आप को ग्रेजुएशन पास होना जरुरी होता है |
प्राइवेट Company में ग्रेजुएशन के साथ -साथ कुछ साल का experience माँगा जाता है |
Syllabus & Skill Test of SSC Stenographer :
- दोस्तों आप लोगो को बता दूँ की स्टेनोग्राफर में सबसे पहले Written Test होता है |
- जिसमे General knowledge ,Reasoning ,English ,GK और GS से सवाल पूछे जातें हैं |
- इस exam को देने के बाद skill test होता है जिसमे short hand का test होता है |
- इसका Written exam दुसरे SSC के Written के काफी आसान होता है
- इस exam में math’s में math’s से सवाल नही पूछे जातें हैं |
- इसका skill test थोड़ा tough होता है |
- आप लोगो को स्टेनोग्राफर में ज्यादा ध्यान देना होगा ज्यादातर students skill test में बाहर हो जातें हैं |इसलिए इस पोस्ट की ज्यादातर vacancy खाली रह जाती है |
Examination Form Of Stenographer :
- SSC प्रत्येक वर्ष स्टेनोग्राफर का exam Conduct करवाती है इसका notification पहले निकल जाता है |
- आप लोग एसएससी की Authentic website पर जाकर करके आसानी से इसके फॉर्म को पता कर सकतें हैं |
- इसका सिलेक्शन Income Tax ,CBI ,Foreign Department आदि में होता है |
- Stenographer की vacancy Central के साथ -साथ state government भी निकलती है |
- आप लोगो को बता दूँ की हाईकोर्ट ,CRPF आदि department में vacancy निकलती रहती है |
स्टेनोग्राफर के लिए तैयारी कैसे करें (How To Study for SSC Stenographer)
- इसके तैयारी के लिए आप लोगो को एक अच्छे टीचर की जरूरत है जिनसे आप basic knowledge को सीख ले क्योकि basic सिखने के बाद ही आप स्वयं Practice कर सकतें हैं |
- स्वयं प्रैक्टिस के लिए आप को एक study ग्रुप बनाना होगा |ग्रुप बनाने से आप लोगो के अन्दर एक Competition की भावना जागती है |
Shorthand Speed & Typing Speed Of SSC Stenographer:
- English Stenographer के लिए English में 35 Words प्रति मिनट होना चाहिए तथा shorthand की speed 100 Words प्रति मिनट होनी चाहिए |
- हिंदी स्टेनोग्राफर के लिए हिंदी की typing speed 25 words प्रति मिनट और shorthand की speed 80 words प्रति मिनट होनी चाहिए |
स्टेनोग्राफर की सैलरी कितनी होती है (How many the salary of SSC Stenographer):
दोस्तों इस नौकरी में दो ग्रेड होते हैं जो इस प्रकार से हैं :
- ग्रुप C
- ग्रुप D
- दोनों की सैलरी अलग -अलग होती है 7th pay skill के अनुसार Group C में ग्रेड pay 4600 और 4200 होता है
- 4600 वाले की basic सैलरी 44,900 होती है साथ में allowance अलग से मिलता है |
- 4200 वाले की basic सैलरी 35,900 होती है साथ में allowance भी मिलता है |
- ग्रुप C के 2400 ग्रेड pay वालों की basic सैलरी 25500 होती है और allowance भी मिलता है |
Very good
Nice Information for the student who prepared for this job.