Rakesh Jhunjhunwala Biography (राकेश झुनझुनवाला ):

शेयर मार्केट के बादशाह ,बिग बुल कहे जाने वाले Rakesh Jhunjhunwala अपने जीवन में शेयर मार्केट में 5000 हजार रूपये से शुरुआत की थी और आज की बात करें तो यह भारत के अमीरों में से एक आते हैं आज मैं इनसे संबंधित सभी चीजों के बारें में बताऊंगा की Rakesh Jhunjhunwala कौन है ,जन्म ,जीवन ,शिक्षा ,शेयर मार्केट की शुरुआत कब की इन सभी चीजों के बारे में मैं आप लोगो को पूरा विस्तार से बताऊंगा |

Rakesh Jhunjhunwala
https://technicalsinfo.com/

राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय (Biography of Rakesh JhunJhunwala):

नाम (Name)राकेश झुनझुनवाला
पिता (Father)Radheshyamji Jhunjhunwala
माता (Mother)Urmila Jhunjhunwala
जन्म का साल 5 जुलाई 1950
जन्म स्थान हैदराबाद
पत्नी (Wife)Rekha Jhunjhunwala
बच्चे (Children)3
शिक्षा (Education)Charted Accountant (CA)
कॉलेज साइडेंहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
पेशा (Occupation )Investor
धर्म Hindu
नागरिकता Indian
मृत्यु (Death)14 अगस्त 2022 मुंबई (भारत)

राकेश झुनझुनवाला कौन है (Rakesh Jhunjhunwala Kaun Hai):

  • इनका जन्म 5 जुलाई 1950 को को हैदराबाद (आंध्रप्रदेश ) में हुआ था अब यह तेलंगाना के नाम से जाना जाता है |
  • इनके पिता Income tax Department में एक अधिकारी थे |
  • Rakesh Jhunjhunwala ने शेयर मार्किट में अपना जीवन 1985 में 5000 हजार रूपये से शुरू किया था |
  • अपने पिता जी को देखकर राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्किट में आये थे |

राकेश झुनझुनवाला का जन्म (Rakesh JhunjhuwalaDate of Birth):

यदि हम इनके जन्म की बात करें तो इनका जन्म 5 जुलाई 1960 को आंध्रप्रदेश हैदराबाद में हुआ था जो अब कुछ सालों से तेलंगाना के नाम से जाना जाता है |इनके पिता का नाम राधेश्याम जी झुनझुनवाला जो Income Tax Department में Officer थे और माता का नाम उर्मिला है जो एक गृहणी है |

शेयर मार्केट में शुरुआत (Startup In Share Market of Rakesh Jhunjhuwala):

जब राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्किट में इवेस्ट के लिए बोले तो इनके पिता ने कहा की पहले खुद कमाओ फिर इन्वेस्ट करो |इसके पश्चात राकेश झुनझुनवाला ने सन 1985 में 5 हजार रूपये से आपना पहला इन्वेस्ट शेयर मार्केट में किया था |और 1986 में यह अपना पहला Profit भी कमाए थे |

इन्होने टाटा टी के शेयर को 43 रूपये में ख़रीदा था और इसको 3 महीने के बाद 143 रूपये में बेच दिया था इसके पश्चात Rakesh Jhunjhunwala में 3 साल में 20 से 25 लाख रूपये तक मुनाफा कमाया था फिर इन्होंने सेसा स्टारलित कम्पनी के 1 करोड़ रूपये का 4 लाख शेयर ख़रीदा था और इस शेयर में इनको एक अच्छा प्रॉफिट भी हुआ था |

सम्पति (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth):

राकेश झुनझुनवाला के सम्पति के बारे में बात करें तो इनकी सम्पति 5.8 मिलियन डालर है जो भारतीय रूपये के अनुसार 4 खरब 61 अरब 85 करोड़ 40 लाख रूपये है |इनका पेशा Investor और स्टॉक ट्रेडर का है |इनको भारत में कुछ उपाधि भी दी गई है जो कुछ इस प्रकार से है :

  • वारेन बफेट
  • शेयर के बिग बुल के नाम से भी जाना जाता है |
  • शेयर मार्केट का बादशाह

राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु(Death Of Rakesh Jhunjhunwala):

राकेश झुनझुनवाला पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे । तबीयत खराब होने पर इनको पहले मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 14 अगस्त 2022 को सुबह के समय में मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण उनका 62 साल के उम्र में निधन हो गया।

आज मैंने आप लोगो को Rakesh Jhunjhunwala जी के बारे में बताया है की इनका जन्म ,माता -पिता , पेशा ,शिक्षा ,Share Market में invest इत्यादि मैं उम्मीद कर करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो को समझ में आ गई होगी |धन्यवाद

1 thought on “Rakesh Jhunjhunwala Biography (राकेश झुनझुनवाला ):”

  1. Next time I read a blog, Hopefully it doesnt disappoint me as much as this particular one. I mean, I know it was my choice to read, however I genuinely thought youd have something helpful to say. All I hear is a bunch of complaining about something you could possibly fix if you were not too busy searching for attention.

    Reply

Leave a Comment