Nupur Sharma Politician Biography Details In Hindi

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप लोगो का मेरे इस Technicals Info के इस ब्लॉग में दोस्तों आज मैं आप लोगो को एक घटना के बारे में बताने जा रहा हूँ जो बीते कुछ दिनों से बहुत ही चर्चे की विषय बनी हुई है |दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते होंगें की जल्द ही में देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता Nupur Sharma के द्वारा एक टीवी डिबेट शो में मुस्लिमों के द्वारा पूजे जाने वाले पैगंबर मोहम्मद के बारे में कुछ अपमान जनक टिपण्णी की थी|जो हिंसा का एक विषय बन गया |

इसके बाद में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंसा भड़क गई और कई लोगों के घायल एवं मारे जाने की खबरें सामने आयी। ठीक दूसरी तरफ नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए बयान के कारण देशभर के मुस्लिम संगठनों और मुस्लिम कट्टर पंथियों के निशाने पर नुपुर शर्मा आ गयी हैं। बार-बार नूपुर शर्मा को मुस्लिम संगठनों के द्वारा मारे जाने की धमकी दी जा रही है। परन्तु क्या आप लोग जानते हैं की  Nupur Sharma कौन है ,जन्म , उम्र ,Nupur Sharma की शिक्षा  वह देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से कैसे जुड़ी हुई हैं |

https://technicalsinfo.com/

नुपुर शर्मा का जीवन परिचय :

नाम नुपुर शर्मा
पिता विनय शर्मा
जन्मतिथि 23 अप्रैल 1985
जन्म -स्थान नई दिल्ली (New Delhi)
लम्बाई 5 Fit 3
शिक्षा स्नात्कोत्तर (LLB ,LLM )
राजनीतिक -पार्टी भारतीय जनता पार्टी
व्यवसाय राजनीति
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
जाति ब्राह्मण
कॉलेज दिल्ली विश्व विद्यालय , लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक
स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल (डी पी एस ) दिल्ली

नुपुर शर्मा की प्रारंभिक और उच्च शिक्षा :

यदि हम Nupur Sharma की प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो इन्होने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरा की है जो दिल्ली में ही स्थित है |इन्होने स्कूल पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा लेने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू college में एडमिशन लिया और यहाँ से इन्होंने LLB की डिग्री प्राप्त किया इसके बाद नुपुर शर्मा ने LLM की डिग्री लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक से प्राप्त की हैं |

नुपुर शर्मा का जीवन और राजनीतिक शुरुआत:

  • Nupur Sharma ने जब Delhi University में शिक्षा प्राप्त कर रही थी तभी से इन्होने राजनीति का प्रारंभ कर दिया था और यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ की अध्यक्ष के रूप में चुनी गई |
  • यह Tech for India की एक युवा राजदूत भी रह चुकी हैं |
  • नुपुर शर्मा पार्टी के अन्दर रहते हुए कई मोर्चों को संभाला है जैसे:- भाजपा की युवा कार्यकारी सदस्यता, राष्ट्रीय मीडिया सह -प्रभारी ,भाजपा दिल्ली आदि |
  • नुपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता भी रह चुकी है और पार्टी के प्रतिनिधित्व के लिए मीडिया में डिबेट में भी हिस्सा लिया है |
  • वर्ष 2015 में इन्होने दिल्ली में चुनाव लड़ा इन्हें इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ,और कांग्रेस का सामना करना पड़ा था |इस चुनाव को यह हार गई |

नुपुर शर्मा विधानसभा चुनाव 2015 :

  • Nupur Sharma ने वर्ष 2015 में भारत देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किरण वालिया जी के खिलाफ चुनाव लड़ी थी |
  • इस चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था |नुपुर जी को कुल 25630 वोट मिले जबकि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 57213 वोट मिले थे |
  • इस चुनाव में इन्हें 31503 वोटों से हार का सामना करना पड़ा |

नूरपुर शर्मा का राजनितिक विवाद :

हाल ही में इनकी एक विडियो वायरल हुई थी जिसमे इन्होने एक मुस्लिम पैनालिस्ट पैगम्बर मोहमद क बारे में कुछ अपमान जनक टिपण्णी की थी जिसकी वजह से इन्हें गिरफ़्तारी की मांग होने लगी लेकिन इनके विडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है |

26 may 2022 को नुपुर शर्मा एक डिबेट में Gyanvapi Mosque पर TV Chanel Times Now हिस्सा लिया था और उसी दौरान इन्होने मुहमद की पत्नी Aisha के शादी और उम्र के उपर टिप्पणी कर दी थी |जिसके चलते अगले दिन विडियो वायरल होने के बाद काफी हिंसा होने की बात हो गई |
अगले दिन Times Now के द्वारा यह विडियो Delete कर दिया गया और यही कारण है की कानपुर में काफी हिंसा हुई |

इन्हें भी जाने :

Ques 1 : Nupur Sharma का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
Ans : इनका जन्म 23 अप्रैल 1985 को नई दिल्ली में हुआ था |

Ques 2 : नुपुर शर्मा के पिता जी का क्या नाम है ?
Ans :
विनय शर्मा

Ques 3 : नुपुर शर्मा किस जाति से संबंधित हैं ?
Ans : ब्राह्मण जाति से संबंधित हैं |

Ques 4 : नुपुर शर्मा किस पार्टी से संबंधित हैं ?
Ans : यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से 2005 से लेकर अब तक (2022) संबंधित हैं|

Ques 5 : Nupur Sharma का पेशा क्या है ?
Ans : यह एक Politician और Lawyer भी हैं |

दोस्तों मैंने आप लोगो को Nupur Sharma से संबंधित सारी जानकारी दे दी है उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो को समझ में आ गई होगी |धन्यवाद


1 thought on “Nupur Sharma Politician Biography Details In Hindi”

Leave a Comment