Miss World 2022 ! Sargam Koushal Biography Details in Hindi

Sargam Koushal Biography Age, Height : काफी लम्बे समय से मिसेस वर्ल्ड का इंतजार अब जाकर खत्म हो चुका है जो 21 साल बाद पूरा हुआ है | इससे पहले 2001 में अदिति गोवित्रिकर ने मिसेस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था आज मैं आप लोगो को सरगम कौशल के बारे में पूरी जानकारी देने देने वाला हूँ |

https://technicalsinfo.com/

अगर हम सरगम कौशल की बात करें तो इनका जन्म जम्मू में ही हुआ था और स्कूल ,कॉलेज की पढाई ही जम्मू विश्वविद्यालय से पूरा की थी | और अपने सपनों को साकार करने के लिये यह अपने पति के साथ मुम्बई में रहने लगी |

सरगम कौशल की जीवनी (Sargam Koushal Biography):

सरगम कौशल जम्‍मू की रहने वाली है। सरगम कौशल का जन्‍म 15 सितंबर 1990 को हुआ था। वो 32 साल की है। सरगम कौशल एक अध्यापक है। इनके पिता जी बैक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर भी रह चुके है। सरगम की माता जी एक हाउस वाइफ है। सरगम अपने स्‍कूल के दिनो से ही ब्‍यूटी कम्‍पटीशन्‍स में लिया करती थी |

नाम (Name)सरगम कौशल (Sargam Koushal)
जन्मतिथि (Date of Birth)15 सितम्बर 1990
जन्म स्थान (Place of Birth)जम्मू -कश्मीर (भारत )
योग्यता (Qualification)जम्मू विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई
माता -पिता (Parents)रीमा खजुरिया (माता) जीएस कौशल  (पिता)
भाई (Brother)Manthan kaushal
पति (Husband)आदि कौशल
पेशा (Occupation)अध्यापक
राज्य (State)जम्मू -कश्मीर
वैवाहिक स्थिति (Material Status )विवाहित (Married)
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
शादी की तारीख (Date Of Marriage)3 दिसंबर 2017
लम्बाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)60 KG
उपलब्धियां (Achievement)Miss World Winner 2022

सरगम कौशल का प्रारंभिक जीवन (Sargam Koushal Earlier Life)

मिसेज वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम करने वाली सरगम कौशल ने अपनी शादी 3 दिसंबर 2017 को आदि कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी इनके पति आदि कौशल भारतीय नौसेना में अधिकारी है। शादी करने से पहले यह तकरीबन 2 साल तक आदि को डेट भी कर चुकी है। आदि और सरगम कौशल दोनों साथ मुंबई में रहते है। सरगम अपने पति के साथ ही ब्‍यूटी कम्‍प्‍टीशन्‍स में भाग लेने जाती थी।

सरगम इसी साल (December 2022) मिसेज इंडिया वर्ल्‍ड का खिताब भी जीत चुकी हैं | जब उन्‍होने मिसेज वर्ल्‍ड इंडिया जीता था तब ही एक इन्‍टरव्‍यू के दौरान उन्‍होने बताया था कि वो अब दिंसबर में अमेरिका में होने वाले मिसेज वर्ल्‍ड इंडिया की तैयारी में जुटी हुई थी। उनका सपना था कि वो मिसेज वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम करे। आज उनका ये सपना सच हो गया है।

भारतीय लोग थे शामिल जूरी पैनल में :

सरगम (Sargam Koushal )जब मिसेज वर्ल्ड बनी तब भारतीय बॉलीवुड सेलेब्स भी जूरी पैनल में थे जिनमे बॉलीवुड के लोग भी शामिल थे जो कुछ इस प्रकार से है :

  • सोहा अली खान (एक्ट्रेस)
  • विवेक ओबेरॉय
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन (पूर्व भारतीय खिलाड़ी)
  • मौसमी मेवावाला (मशहूर डिजाइनर)
  • अदिति गोवित्रीकर (पूर्व मिसेज वर्ल्ड विजेता)
  • मिसेज वर्ल्ड पेजेंट की शुरुआत सन 1984 में हुआ था |
  • इस बार इस 63 देशों की शादीशुदा महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया लेकिन सरगम कौशल ने सभी को पीछे छोड़ दिया और खिताब कोअपने नाम किया।

मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल (Mrs World 2022 Sargam Kaushal):

  • नेशनल कॉस्ट्यूम विनर नवदीप कौर ने सरगम ​​कौशल को मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज पहनाया|
  • मिसेज इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद सरगम ​​अब मिसेज वर्ल्ड 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी |यह प्रतोयोगिता अमेरिका में होगी |
  • सरगम ​​कौशल से पहले 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने मिसेज वर्ल्ड का ताज हासिल किया था. अदिति यह ताज जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं |
  • डॉ. अदिति गोवित्रीकर यह एक अभिनेत्री हैं |
  • सरगम ​​कौशल अध्यापक भी हैं |

Sargam Kaushal Husband)

सरगम कौशल आदि के साथ 2015 से Relationship में रहते थे और 2017 तक एक दूसरे को Date कर रहे थे और इसके बाद 2018 में शादी कर ली | इनके पति आदि कौशल इंडियन नेवी में एक अधिकारी हैं

निष्कर्ष (Conclusion): मैंने आप लोगों को मिसेज वर्ल्ड 2022 की विजेता सरगम कौशल के बारे में जानकारी दिया है उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप को समझ में आयी होगी | धन्यवाद

Leave a Comment