MBA Course क्या होता है(What is MBA Course) :

दोस्तों आज मैं आप लोगो को MBA Course के बारे में जानकरी देने जा रहा हूँ यदि आपने Graduation पूरा (Complete) कर लिया है और आगे के लिए पढना चाहते हैं तो आपके पास MBA Course करने से पहले यह जानकारी अच्छे से होना चाहिए की MBA क्या होता है ,MBA कैसे करें ,MBA फीस ,MBA करने के बाद carrier मे कैसे जॉब मिलती है ये सब जानकारी आज मैं आप लोगो को दूंगा |

http://technicalsinfo.com

MBA Course क्या होता है (What Is MBA Course):

  • एमबीए यानि मास्टर ऑफ बिज़नस administrator होता है जो 2 वर्ष का होता है यह बहुत ही प्रतिष्ठित Course ग्रेजुएशन डिग्री का होता है |
  • MBA Course करने के दौरान आप बिज़नस के मैनेजमेंट के बारे में जानकारी हासिल करने लगतें हैं |और यहाँ पर आप ये सिखतें है कि बिज़नस को कैसे सफलपूर्ण बनाया जाये और उसमे कैसे सफलता हासिल की जाये |
  • बिज़नस करने के तरीके ,बिज़नस के जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आप लोग MBA में प्राप्त कर सकतें हैं |
  • MBA Course विभिन्न क्षेत्रों में होता है जैसे : बैंकिंग ,मार्केटिंग ,फाइनेंस,फोरेन ,कल्चर,रिटेल आदि |
  • आप लोग जिस फील्ड में MBA करने की रुचि रखतें है आप उस क्षेत्र में एमबीए कर सकतें हैं
  • MBA Course करने से पहले आप लोगो Entrance exam से होकर गुजरना पड़ता है |जो कई प्रकार का होता है जिसकी जानकारी मैं आप लोगो को आगे दूंगा |
  • यह एक व्यवसाय से संबंधित कोर्स होता है |

MBA फुल फॉर्म इन हिंदी (MBA Full Form In Hindi)

एमबीए का पूरा नाम Master In Business Administration होता है जिसे हिंदी में “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर” कहा जाता है MBA Course एक मास्टर डिग्री course होता है |जिसमे हमे लोगो को व्यवसाय के बारे में जानकारी मिल जाती है

एमबीए कौन कर सकता है (Who Can Do MBA)

कई लोगो के मन में अवधारणा होती है की MBA Course तो बिज़नस से जुड़े हुए लोगो से होता है या फिर ये course वही लोग कर सकतें है जिनका खुद का बिज़नस हो परन्तु कुछ ऐसा नहीं है MBA बिज़नस के जुड़ा course जरुर है इसे कोई भी कर सकता है यदि आपके फैमिली में कोई बिज़नस नही है तो आप MBA करके किसी कम्पनी में मेनेजर और आप इससे बड़ी Position पर नौकरी पा सकतें हैं |

MBA करने के लिए योग्यता (MBA Eligibility):

  • यदि आप एमबीए करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन में 50% अंक लाना जरूरी है |
  • इसके बाद एमबीए में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में सफल होना भी जरूरी है |
  • हमारे देश में CAT एक प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा आप लोग एमबीए कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं|
  • इसके अलावा आप लोग CMAT, XAT, MAT, GMAT,NMAT इसके बाद कुछ अन्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से आप एमबीए (MBA Course) में एडमिशन ले सकते हैं |
  • कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एक या 2 वर्ष का कंपनी में काम करने का एक्सपीरियंस मांगता है|

12वीं के बाद MBA :

12वीं पास होने के बाद भी आप एमबीए (MBA Course) कर सकते हैं जो 5 वर्ष का पाठ्यक्रम होता है| जिसमें BBA +MBA होता है परंतु यह सुविधा आपको कुछ यूनिवर्सिटी में ही मिलेगी |

स्ट्रीम्स इन एमबीए (Streams In MBA):

हमारे देश में आप कई सारे स्ट्रीम से MBA Course कर सकते हैं जो इस प्रकार से हैं:

Human Resource (HR) :

इस डिपार्टमेंट में आपको कंपनी में कर्मचारी अधिकारियों की भर्ती ,स्टाफ से काम कराना, सैलरी, लीव आदि का प्रबंध सिखाए जाएंगे|

Banking :

यदि आप लोग बैंक में किसी अच्छे विभाग में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित होगा

Finance :

कुछ सालों से बैंकिंग की तरह फाइनेंस का भी मार्केट काफी बड़ा हुआ है ऐसी स्थिति में आपको एमबीए करना ही सही होगा |

Information Technology :

इस क्षेत्र में आप लोगों को Information Technology (IT ) के बारे में पढ़ाया जायेगा |

Marketing :

दोस्तों यदि हम मार्केटिंग के क्षेत्र की बात करें तो इसमें जॉब की मिलने बहुत ज्यादा संभावना होती है यदि आपके अंदर किसी को प्रभावित करने की कला है तो आप यह क्षेत्र चुनना चाहिए |

एमबीए कहाँ से करें (MBA KAHA SE KARE):

यदि आप लोग IIM (Indian Institute Of Management ) के द्वारा कर सकते हैं |जो देश में इंदौर ,अहमदाबाद बेंगलुरु, कोलकाता एवं लखनऊ में स्थित है| जो एमबीए (MBA Course) करने के लिए अच्छा है |इन जगहों पर प्रवेश पाना इतना आसान नहीं होता इसके लिए आपको कठिन मेहनत करनी पड़ेगी आई आई एम के अलावा बहुत सारी यूनिवर्सिटी हैं जहां से आप एमबीए कर सकते हैं|

MBA Entrance Exam Syllabus:

  1. Quantitative Aptitude
  2. Data Interpretation
  3. Logical Reasoning
  4. Verbal Ability
  5. Current Affairs and GK

Quantitative Aptitude:

Number SystemProfit and Loss
Ratio and ProportionProbability
LCM and HCFSimple and Compound Interest (SI&CI)
Linear and QuadraticEquation
GeometryPercentage Calculation
Speed Time and Distance Trigonometry

Data Interpretation :

Bar GraphLine Graphs
PiechartTables
Coloumn GraphVendigram

Logical Reasoning :

ArrangementsPrepositons
Data Arrangements and PuzzelsLogical Sequence
Matching & ConnectionsNumbers and Letters Series
Clocks and CalendarsBlood Relations

Verbal Ability :

Grammar Usage ReasoningSentence Connection
Fill in the blanksIdiomsParagraph and Summary
Facts/InterferenceMeaning usage matchSynonyms & Antonyms

Current Affairs and GK :

ConstitutionsGovernment LawsHistory/Geography/Economics
World LeadersScienceTrade
States and CapitalsWorld SummitsFamous People and Achievements

F&Q:

Ques.1: एमबीए (MBA Course) की फीस कितनी होती है?

Ans. MBA Course की फीस लगभग ₹100000 से शुरू होती है एवं 10 से 1200000 रुपए तक भी हो सकती है यह फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करती है |

Ques.2:एमबीए कितने समय का होता है?

Ans. यदि आप एमबीए करते हैं तो इनमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं जिसमे 6 महीने का एक सेमेस्टर होता है|

Ques.3: MBA KI SALARY

Ans.MBA Course करने के बाद पहले आपके काम पर निर्भर करते हैं वैसे तो लगभग तीन से चार लाख प्रतिवर्ष सैलरी हो सकती है यदि आप किसी अच्छी कंपनी में पोस्टेड हैं तो|

मैंने आप लोगो को MBA course के बारे में जानकारी दी है मैं उम्मीद करता हूँ जानकारी आप लोगो समझ में आयी होगी आपको जो चीज समझ में नही आयी है commnet करके पूछ सकतें हैं |धन्यवाद

Leave a Comment