ITI Course क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में

अधिकतर विद्यार्थी 10वीं और 12वीं पास होने के बाद कंफ्यूज हो जाते हैं कि इसके बाद क्या करें इसके लिए वह अपने परिचित और पढ़े-लिखे दोस्तों से पूछते हैं कि अब हम क्या करें जिनमे वह कई ऑप्शन के बारे में बताते हैं उनमें से एक ITI Course अच्छा ऑप्शन हो सकता है आईटीआई में इंडस्ट्रियल लेबल के लिए स्टूडेंट को तैयार किया जाता है ताकि बच्चे एक अच्छी नौकरी पा सकें|

https://technicalsinfo.com/

ITI Kya Hai :

  • ITI course में students को इंडस्ट्री level पर काम करने के तैयार किया जाता है ताकि बच्चे एक अच्छी जॉब पा सकें |
  • यह विद्यार्थियों को व्सायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है |
  • यह students को औद्योगिक कौशल एवम् कार्यों के लिए प्रशिक्षित करता है |

ITI Ka Full Form:

आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute होता है जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहतें है

ITI Course Duration:

दोस्तों यदि हम आईटीआई कोर्स की समय अवधि की बात करें तो आईटीआई 6 माह ,1 साल और 2 साल की भी होती है |यह समय अवधि आपके ट्रेड के अनुसार होती है |

ITI Eligibility :

आईटीआई के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार से होती है :

  • आईटीआई करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं ,10वीं ,12वीं पास होना चाहिए |
  • कुछ ऐसे भी आईटीआई course हैं जिन्हें आप लोग दसवीं पास पर भी कर सकतें हैं |
  • बारहवीं के students भी आईटीआई का course कर सकतें हैं |
  • आईटीआई course करने के लिए कम से कम उम्र सीमा 14 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होना चाहिए |
  • आरक्षित कोटा वाले छात्र को आयु सीमा में छूट मिलती है |
  • शारीरिक रूप से विकलांग वाले छात्र को भी छूट मिलती है |

ITI Course Fees :

दोस्तों यदि हम आईटीआई course की फीस की बात करें तो इसकी फीस government college में नहीं लगती है और हम प्राइवेट college की बात करें तो इसमें इसकी फीस लगभग 20,000 हजार से लेकर 30,000 हजार रूपये तक लग सकती है |

ITI Trade List :

आईटीआई के कुछ ट्रेड इस प्रकार से हैं :

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फीटर
  • बढई
  • प्लम्बर
  • बुक बाइंडर
  • मेसन बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर
  • वायरमैन
  • पैटर्न निर्माता
  • फाउंड्री मैन

ITI Admission Form :

  • दोस्तों आईटीआई course में एडमिशन लेना चाहतें हैं तो इसका फॉर्म जुलाई के महीने में निकलता है और आप लोग फॉर्म को अप्लाई करके ITI में एडमिशन ले सकतें हैं |
  • आईटीआई में एडमिशन entrance based पर होता है यानि मेरिट के आधार पर होता है |
  • आईटीआई का फॉर्म भरने के लिए 250 रूपये लगतें हैं |
  • ITI course में एडमिशन लेने के लिए आप लोगो को कुछ राउंड से गुजरना पड़ता है तभी आप आईटीआई में एडमिशन ले सकतें हैं |
  • आईटीआई का फॉर्म भरने के लिए आप लोगो को आईटीआई के official website पर जाकर फॉर्म को अप्लाई करना होगा |

ITI Course संबंधित कुछ प्रश्न :

Q.1 ITI Course कब कर सकतें हैं ?

Ans . आईटीआई कोर्स आप 14 साल से लेकर 40 साल तक कभी भी कर सकतें हैं |

Q.2 आईटीआई के फॉर्म कब निकलतें हैं ?

Ans .आईटीआई का फॉर्म जुलाई के महीने में और दसवीं के results के बाद निकलतें हैं |

Q.3 ITI कितने साल का course होता है ?

Ans .इसमें आप लोगो के ट्रेड के आधार पर समय निर्धारित किया जाता है जो 6 माह , 1 साल या 2 साल तक की होती है |

Q.4 आईटीआई college में फीस कितनी लगती है ?

Ans .दोस्तों सरकारी college में फीस न बराबर लगती है लेकिन प्राइवेट college में फीस 20000 से 30000 रूपये तक लग सकती है |

Q.5 आईटीआई के लिए कितनी पढाई चाहिए ?

Ans . इस course के लिए आप लोगो के पास 8वीं या 10वीं की सर्टिफिकेट होना चाहिए यह देडिपेंड करता है की आप कौन सा ट्रेड चुनते हैं |

दोस्तों आज मैंने आप लोगो को ITI course के बारे में जानकारी दिया मैं उम्मीद करता हूँ की जानकारी आप लोगो समझ में आयी होगी और जो चीज समझ में न आये तो आप comment बॉक्स में comment करके पूछ सकतें हैं |

Leave a Comment