नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगो को अपने इस ब्लॉग में GNM Course के बारे में बताने जा रहा हूँ मैं आप लोगो को इस Course से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाला हूँ यदि आप लोग अपने जीवन में Nurse बनना चाहतें हैं या GNM क्या है ,कैसे करें ,फीस ,सिलेबस और इससे संबंधित जानकारी मैं इस ब्लॉग में दूंगा |

जीएनएम कोर्स क्या है (GNM Course Kya Hai):
GNM course तीन साल का एक डिप्लोमा course होता है इसमें course पूरा होने के बाद 6 महीने की Internship भी की जाती है |इस course को करने बाद आप मरीजों की देख -रेख बढ़िया ढंग से कर सकतें हैं |इसमें आप लोगो को मरीजों की देखभाल ,मरीजों को दवा ,injection और समय -समय पर मरीजों की देखभाल करने के लिए सिखाया जाता है और इसमें आप लोगो को डॉक्टर की सहायता भी करनी पड़ती है |
जीएनएम कोर्स का पूरा नाम (Full Form of GNM Course)
इसका पूरा नाम General Nursing and Midwifery (GNM) जिसे हिंदी में सामान्य पोषण एवं दाई होता है जिसे हम लोग स्टाफ नर्स भी कहतें हैं |
GNM Course के लिए योग्यता (GNM Course Eligibility)
इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में PCB (Physics ,Chemistry ,Biology ) होना चाहिए और इसके साथ -साथ 12th में कम से कम 40-50% के साथ पास होना चाहिए |इस course को Arts वाले और Commerce वाले छात्र भी कर सकतें है |
Admission :
इसमें तीन तरीकों से एडमिशन हो जाता है जो इस प्रकार से है :
- Direct
- Merit Basis
- Entrance Basis
Direct एडमिशन में आपको college या university में जाकर पता करना पड़ेगा और उसके अनुसार document verify कराकर अपना एडमिशन ले सकतें हैं |
12th पास के अंक के आधार पर मेरिट बनती है उसी के आधार पर एडमिशन होता है |
कुछ university और college जो entrance के आधार पर GNM Course में एडमिशन लेते है |जो कुछ इस प्रकार से है :
- NIMS University ,Jaipur
- Sharda University, Greater Noida
- Aligarh Muslim University Aligarh
- Noida International University , Gautam Buddha Nagar
- Christian Medical College ,Vellore
फीस (Fees):
- GNM Course की फीस Government या Private College में अलग -अलग होती है |
- Government College की फीस की बात करूं तो इसमें लगभग 60 हजार या 1 लाख रूपये तक होती है |
- Private College में GNM Course की फीस लगभग 1.5 लाख से 2 लाख तक होती है |
GNM कोर्स सिलेबस (GNM Course Syllabus)
First Year Syllabus Of GNM :
- Anatomy& Physiology
- Microbiology
- Psychology
- Fundamentals And Nursing
- First Aid
- Personal Hygiene
- Community Health Nursing
- Environmental Hygiene
- Health Education And Communication Skill
- Nutrition
Second Year Syllabus Of GNM :
- Medical-Surgical Nursing I (Pharmacology )
- Medical-Surgical Nursing II (Specialties )
- Mental Health and Psychiatric Nursing
- Communicable Diseases
- Computer Education
Third Year Syllabus Of GNM :
- Midwifery and Gynecology’s Nursing
- Community Health Nursing – II
- Pediatrics’ Nursing
Jobs Scope In GNM Course :
इस course को करने के बाद आप कुछ इस प्रकार की jobs पा सकतें हैं :
- स्टाफ नर्स (Staff Nurse)
- होम नर्स (Home Nurse)
- हेल्थ विसिटर (Health Visitor)
- Community Health Worker
GNM Course करने के बाद सैलरी :
यदि हम एक fresher Nurse की बात करें इनकी सैलरी लगभग 2.5 लाख से 3 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है यानि की 20 से 25 हजार रूपये प्रति माह मिल सकती है |यही हम Experience Nurse की बात करें तो इनकी सैलरी लगभग 6 से 7 लाख रूपये प्रति वर्ष मिल सकती है |
जीएनएम Course करने के फायदे :
- इस course को करने बाद आप Government या Private दोनों क्षेत्रों जॉब के लिए Apply कर सकतें हैं |
- आप Hospital में जॉब कर सकतें हैं साथ ही साथ लोगो की स्वास्थ सेवा भी कर सकतें हैं |
- इस course पूरा होने के बाद बाद किसी हॉस्पिटल ,NGOs ,क्लिनिक ,होम डिस्पेंसरी इत्यादि में आप काम कर सकतें हैं |
Conclusion:
मैंने अपने इस ब्लॉग में आप लोगो को जीएनएम Course के बारे में पूरा बताया है की जीएनएम Course क्या है ,कैसे करें ,फीस ,एडमिशन ,सैलरी ,जॉब Scope इत्यादि के बारे पूरी जानकारी दी है उम्मीद करता हीं की जानकारी आप लोगो के लिए बहुत बढ़िया से समझ आया होगा |धन्यवाद