DTP Course ((Desktop Publishing)) Details in Hindi : DTP क्या होता है,Fees ,Qualification, Salary ,Job इत्यादि : DTP यानि डेस्कटॉप पब्लिशिंग होता है | यह एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स होता है जिसकी सहायता से आप किसी भी चीज जैसे : दस्तावेजों का डिजाईन करना ,निर्माण करना ,समाचार पत्र छापना, अपने घर पर बैठे कंप्यूटर सिस्टम से पेज लेओउट तैयार करना ,आप लोग यह काम काफी आसानी से घर से कर सकते हैं |

डीटीपी कोर्स क्या होता है (DTP Course Kya Hota Hai)
- यह एक कंप्यूटर कोर्स होता है |जिसको आप 10th पास होने के बाद कर सकतें हैं |
- डीटीपी कोर्स का पूरा नाम (Desktop Publishing ) होता है |
- यह 3 से 4 महीने का कंप्यूटर कोर्स है |
- इस कोर्स के अंतर्गत आप लोग को दस्तावेजों का डिजाईन करना ,निर्माण करना ,समाचार पत्र छापना, Photo Editing इत्यादि काम होता है |
- DTP Course का उपयोग Graphic Design ,Craft और Personal Project के कार्य स्थल में DTP Course काम होता है |
डीटीपी कोर्स करनेके लिए योग्यता (DTP Course Qualification):
इस कोर्स को करने के लिए आप लोगो को ज्यादा नॉलेज की आवश्यकता नही होती है | DTP कोर्स को आप लोग 10th पास होने के बाद भी कर सकते हैं |कहीं-कहीं पर लोग बिना 10th पास के ही करा देते है और लोग इस कोर्स को करके अच्छा पैसा कमाते हैं|
यदि आप इसी क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते तो आप Diploma in DTP और इसके अलावा Graduation एवं Post Graduation डिग्री कोर्स कर सकते हैं|
- उम्मीदवार की उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी और अधिकतम उम्र सीमा लगभग 25 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए |
डीटीपी कोर्स सिलेबस (DTP Course Syllabus):
DTP Course के अन्तर्गत आप लोगो को चीजें सिखाई जाती है है वह कुछ इस प्रकार से है :
- फोटोशॉप (Photoshop)
- पेज मेकर (Page Maker) – Optional
- कोरेल ड्रा (Corel Draw )
- इलस्ट्रेटर (Illustrator)
- एडोब फ़्लैश (Adobe Flash)
- पॉवर पॉइंट (Power Point)
- पब्लिशर (Publisher)
डीटीपी कोर्स फीस (DTP Course Fees)
यदि मै DTP Course के फीस की बात करूं तो इसकी फीस आपके Institute के ऊपर निर्भर करता है लेकिन मै आपको दूँ की इसकी फीस कम से कम 5000 और अधिकतम 10000 हजार रूपये हो सकती है |
DTP कोर्स करने के बाद जॉब और सैलरी
यदि आपने DTP Course पूरा कर लिया है तो आपके मन में यह प्रश्न जरुर होगा की अब कौन की जॉब मिलेगी मै आपको बता डीटीपी कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का स्टूडियो खोल सकतें हैं या फिर कहीं पर फोटोग्राफिक , प्रिंटिंग प्रेस,लोगो डिजाइनिंग इत्यादि में काम कर सकतें है |
- इसमें आपको लगभग 8000 से लेकर 10000 हजार रूपये आपको शुरुआत में मिल सकती है |
डीटीपी कोर्स के उपयोग (Uses of DTP Course)
इस कोर्स का उपयोग कुछ इस प्रकार से है :
- Graphic Design के अन्दर
- Craft और Personal Project के अन्दर होता है |
- Page Layout
- Word Processing
- Booklet ,Poster ,Newsletters’ Business Card बनाने में काम आता है |
- इसके अलावा फाइनेंसियल,HR Documents, Invoice, Inventory Sheets ,Memo इत्यादि चीज़े DTP की सहायता से बनाये जाते हैं|
डीटीपी कोर्स फायदे (DTP Course Benefits)
- इसमें समय की बचत होती है |पहले प्रकाशन हाथों से होता था और काफी ज्यादा संख्या में लोग काम करते थे लेकिन अब तकनीकी की वजह से काफी तेजी से काम होता है |
- आधुनिक तकनीकी के अनुसार इसके Font Size ,Color ,Page Design, Graphic ,Text में आप काफी आसानी से परिवर्तन के सकतें है |
- आप अपनी मर्जी के अनुसार इसमें Design बना सकते है और यह सुविधा आपको DTP Software की सहायता से मिल जाती हैं |
- इसमें काफी टूल्स भी होते है जैसे : Text Formatting, Page Formatting, Auto Correction, Find and Replace ,Color Setting, Printing आदि टूल्स मिल जाते हैं |
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों मैंने आप लोगो को DTP Course क्या होता है |Details in Hindi कैसे करें,फीस ,योग्यता ,जॉब, के बारे में जानकारी दे दिया हूँ यह जानकारी आप लोगो को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताना| धन्यवाद
इन्हें भी जाने: