DCA क्या होता है (WHAT is DCA इन हिन्दी ):
DCA Course का पूरा नाम Diploma in Computer Application होता है | यह computer के field में कराये जाने वाला एक diploma का course होता है | DCA की पढाई में बच्चो को Computer Application , Computer Software , Programming language के बारे में भी Study कराई जाती है |
आप लोगो को थोडा बहुत computer के बारे में जानकारी होगी ही नही भी है तो भी कोई परेशानी की बात नही है मैं आप लोगो को पुरी जानकरी दूंगा | यदि हम computer की बात करे तो आज कल सारा काम computer से ही होता है | यही कारण है की मैं आप लोगो को computer के बारे में जानकारी दे दू जो computer के बारे में एक basic knowledge है| अब हम बात करेंगे की DCA क्या होता है, और इसका पूरा नाम क्या है, इसके फायदे ,सिलेबस , क्या – क्या सिखाते है इसमें आज मैं इसके बारे में ही जानकारी दूंगा |

DCA (Diploma in Computer Application ) COURSE की जानकरी :
DCA एक कंप्यूटर कोर्स है | जो diploma के field में आता है जो student computer पढ़ने में रूचि रखते है और वह computer के field में job करना चाहते है तो वह student DCA में एडमिशन ले सकते है |यह कोर्स 6 महीने (SIX MONTH ) से लेकर 1 साल का computer course होता है जिसे आप 10TH ,12TH या ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है |
कैसे करें DCA Course :
आप अपने शहर में किसी कॉलेज या institute में जा करके वहाँ पर पता कर सकते है यदि आप DCA का कोर्स करना चाहते है और आप आपने institute वालो से ये भी पता कर सकते है की आप के institute को कहाँ से मान्यता प्राप्त है | और आप इनसे fees ,एडमिशन और पढाई के बारे में भी पता कर सकते है | देखा जाये तो DCA की fees लगभग 5000 से 20000 हजार तक होती है पर सही fees आप को college या institute वाले ही बता सकते है क्योकि लगभग हर एक institute या college की fees अलग – अलग होती है | पूरी जानकारी लेने के बाद ही आप वहाँ पर एडमिशन ले |
DCA कोर्स के एडमिशन फॉर्म (Admission Form ) दो बार निकलते है जो December महीने के अंत में तथा जून माह के अंत में निकलते है | DCA में एडमिशन लेंने के लिए आपको 10th + 12th के मार्कशीट की फोटोकॉपी और 3 पासपोर्ट size के फोटो लगते हैं |
DCA COURSE करने की योग्यता (Eligibility for DCA Course ):
जो छात्र DCA (Diploma in Computer Application ) का कोर्स करना चाहते है उन्हें सिर्फ 10th + 12th या graduation पास की मार्कशीट से भी DCA में एडमिशन हो जायेगा | इसके बाद आप आसानी से DCA (Diploma in Computer Application ) का कोर्स कर सकते हैं |
DCA Course Syllabus :
यदि हम DCA कोर्स के Syllabus की बात करे तो DCA कोर्स में आप को सामान्य computer के कुछ Topic पढ़ाया जाता है जो इस प्रकार से है :
- C++ (Programming Language )
- Computer Fundamental (Work and History )
- Microsoft Paint
- MS Word
- Microsoft PowerPoint (PPT )
- MS Excel
- MS Office Application
- Internet Explorer
- Database
- IT Security
- E – Business
- Tally Basic
- HTML (Hypertext Markup Language )
- Notepad
- WordPad
- Advance Internet
- Typing (Hindi & English )
- Software Hacking
- System Analysis and Design (SAD )
DCA Computer Course करने से फायदे :
DCA diploma certificate सरकारी या प्राइवेट (Government Or Private ) संस्थाओ के द्वारा मान्यता प्राप्त होती है | DCA का कोर्स करने से आपको computer के बारे में अच्छा knowledge हो जाता है और आप computer के field में अच्छी नौकरी पा सकते है|Diploma in Computer Application (DCA ) का कोर्स करने के बाद आप को नौकरी के लिये रास्ते खुल जाते है चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी हो |और सबसे बड़ी बात यह है की आजकल computer का knowledge होना बहुत जरुरी हो गया है यदि आप computer के field में नही भी जाना चाहते है तो भी आप के लिए DCA का कोर्स बहुत ही लाभदायक होता है |
Diploma in Computer Application (DCA)COURSE करने के बाद नौकरी :
Diploma in Computer Application (DCA ) Complete हो जाने के बाद हर कोई सोचता है की हमे कहीं अच्छी नौकरी मिल जाये और हर student का यही सपना भी होता है -यदि आपने DCA किया है तो आपके पास बहुत नौकरी के लिए बहुत मौका होता है जिसमे आप job पा सकते है जो कुछ इस प्रकार से है –
- Graphic Design
- Networking
- Software Engineer
- C ++ Developer
- Cyber Café
- Web Development
- Data Entry
Salary :
यदि हम सैलरी की बात करे तो सैलरी आपके के skilled पर मिलती है की आप को इस कोर्स के बारे में क्या – क्या पढ़ा है | शुरू में 10000 से 15000 हजार तक मिल सकती है क्यों आप उस समय fresher होते है|लेकिन अलग – अलग विभागों में सैलरी अलग होती है |
संक्षेप में (In Short ):
मैंने आज आप लोगो को DCA के बारे में पूरा जानकारी दी है की DCA क्या होता है ,इसके सिलेबस ,फीस ,job के बारे में और इसका फुल फार्म क्या होता है और यह भी बताया है की computer के field में इसका कितना महत्व है | यदि ऊपर दिए गई जानकरी में जो चीज समझ में न आये तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते है |दोस्तों मेरे द्वारा दी गई DCA (Diploma in Computer Application )जानकारी आप लोगो को कैसी लगी आप लोग comment box में comment करके बता सकते है |
Sahi hai sir ji