CMA Course Details In Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी लोगो का स्वागत है मेरे इस Technicals Info के Blog में |दोस्तों आज मैं आप लोगो को अकाउंट से संबंधित कोर्स के बारे में बताऊंगा जिसका नाम CMA Course है |इस course को 12th पास या Graduate पास वाले छात्र कर सकतें हैं |इस ब्लॉग में मैं आप लोगो को सी एम ए कोर्स क्या है ,Admission Process, Career Option, Fees ,CMA Salary से संबंधित जानकारी दूंगा |

https://technicalsinfo.com/

CMA Course क्या है (CMA Course Kya Hai):

  • CMA एक Professional Course होता है यह कोई General Degree का Course नही होता है |
  • यह कोर्स 3 से 5 साल का भी सकता है यह कोई फिक्स course नही हैं |
  • यदि आपने इस course को पहली बार में Clear कर लेते हैं तो यह course 4 साल में भी पूरा हो सकता है |
  • इस Course को केवल ICMAI Organize कराती है |
  • यदि आपको सी एम ए कोर्स में एडमिशन लेना है तो आप ICMAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

सी एम ए कोर्स का पूरा नाम (What Is the Full Form of CMA Course):

सी एम ए कोर्स का पूरा नाम “Cost Management Accountant ” होता है |सीएमए कोर्स करने के बाद कैंडिडेट के अंदर बिजनेस लीडरशिप और बिजनेस मैनेजमेंट की स्किल डेवलप होती है|

CMA कोर्स क्यों करना चाहतें हैं :

CMA Course करने का यह महत्व है कि जितने भी इंडस्ट्रीज है इसमें एक स्किल्ड, Employable एंड प्रोफेशनल की आवश्यकता होती है|
सी एम ए कोर्स में आप लोगों को एकाउंटिंग ,कॉस्टिंग, टैक्सेशन ,कम्पलीट और स्ट्रैटेजिक, डिसीजन मेकिंग,स्किल, और Expert Knowledge मिलती है |

CMA Course का पाठ्यक्रम (CMA Course Curriculum):

इसमें तीन स्टेज होते हैं जो इस प्रकार से हैं:

  • CMA Foundation
  • सी एम ए Intermediate
  • CMA Final
    इन तीनों स्टेज को आप लोगों को क्लियर करना होता है |
    इसको क्लियर करने के बाद 3 साल का आर्टिकलशिप भी होता है |
    सी एम ए कोर्स फाइनल होने से पहले आपको 6 महीने का कम से कम आर्टिकलशिप कंप्लीट करना होता है इसके बाद आप CMA फाइनल का एग्जाम दे सकते हैं|
Course Total Paper Exam Type
CMA Foundation4 Objective
CMA IntermediateGroup 1 =4
Group 2 =4
Objective
FinalGroup 1 =4
Group 2 =4
Objective

सी एम ए के लिए योग्यता (Eligibility For CMA Course):

इसमें प्रवेश करने के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं जो कुछ इस प्रकार से है :

  • Foundation
  • Direct

Foundation:

  • यदि हम Foundation की बात करें तो आप 10th के बाद भी एडमिशन ले सकतें हैं |
  • 10th पास करने के बाद आप Eligible हो जाते हैं एडमिशन के लिए लेकिन Exam आप 12th पास करने के बाद ही दे पाएंगे |

Direct:

  • यदि आपने CMA Foundation कर लिया है तो ही आप CMA Intermediate Direct एडमिशन लें पायेंगे |
  • इसके अलावा यदि आप Graduate है किसी भी स्ट्रीम से तो भी आप CMA Course में Direct एडमिशन ले सकतें हैं |
  • यदि आपने CS Foundation दिया है या फिर CA इंटरमीडिएट दिया है तो भी आप यहाँ पर योग्य हैं एडमिशन लेने के लिए लेकिन आपको Qualified होना चाहिए |
  • Direct Entry में CMA इंटरमीडिएट और CMA Final होता है इसमें Foundation नहीं होता है |

सी एम ए कोर्स की फीस (CMA Course Fees):

यदि हम CMA Course के फीस की बात करें तो इसकी फीस Foundation ,Inter ,और Final में अलग -अलग होती है |इसकी फीस आप लोग Installment के रूप में भर सकतें हैं :

  • CMA Foundation – 4000 से 5000
  • CMA Intermediate – 20000 से 25000
  • सीएमए Final – 17000 से 20000

Career Opportunity:

इसमें पास करने के बाद आपके पास 3 Opportunities होती है जो कुछ इस प्रकार से है :

  • Service
  • Practice
  • Start -Up

Service:

CMA Course पूरा करने के बाद आप किसी Industries या फिर Academic में जॉब कर सकते हैं |

Practice:

इसमें Career opportunity कुछ इस प्रकार से है :

  • Cost Auditor
  • Internal Auditor
  • Valuation and Audits Under GST
  • Financial Services
  • Tax Consultants and Tax Practitioner
  • Advisor on Funds Management

सी एम ए कोर्स करने के बाद सैलरी (CMA Course Salary):

यदि हम CMA Course के सैलरी की बात करें तो इसकी सैलरी आपके Experienceपर निर्भर करती है इसकी सैलरी कुछ Department इस प्रकार से है :

Department Average Salary (Annual )
Financial Analyst 5 lakh
Finance Manager 10 lakh
Chef Finance Officer 15 lakh
Senior Financial Analyst 8 lakh
Accountant 3 lakh
Certified Management 5 lakh
Cost Accountant 6 lakh
Associate Editor 3 lakh

निष्कर्ष (Conclusion):

दोस्तों मैंने आप लोगो को सी एम ए कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी दे दिया है की CMA Course क्या है ,कैसे करें ,फीस ,जॉब ,सैलरी इन सभी चीजों के बारें में बढ़िया से बताया हूँ उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो को समझमे आ गई होगी |धन्यवाद

4 thoughts on “CMA Course Details In Hindi 2022”

  1. This is the perfect blog for anyone who wishes to find out about this topic. You understand so much its almost hard to argue with you (not that I actually would want toÖHaHa). You definitely put a brand new spin on a topic that has been discussed for many years. Excellent stuff, just great!

    Reply
  2. Next time I read a blog, Hopefully it doesnt disappoint me as much as this particular one. I mean, I know it was my choice to read, however I genuinely thought youd have something helpful to say. All I hear is a bunch of complaining about something you could possibly fix if you were not too busy searching for attention.

    Reply

Leave a Comment