CID ऑफिसर कैसे बनते हैं (How to Become CID Officer )

दोस्तों आप लोगो में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपना करियर कुछ हट करके बनाना चाहते हैं तो ऐसा ही एक पोस्ट है जिसका नाम CID है |CID ऑफिसर का पूरा नाम Criminal Investigation Department होता है |यदि आप लोगो को किसी भी घटना के बारे में जानने और समझने के रहस्य आपको interest है और साथ ही साथ communication skill बेहतर है तो आप सी आई डी ऑफिसर बन सकतें हैं |साथ ही साथ CID ऑफिसर बनने के लिए आपका दिमाग बहुत तेज होना चाहिए | वही एक CID ऑफिसर का काम अपराधिक मामलों की जाँच करना ,अपराध का डेटा इक्कठा करना और अपराधिक मामलों और Fraud के लिए Evidence जुटाकर जाँच करना होता है |और साथ ही साथ criminal को पकड़कर court में पेश करना होता है |

CID ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिये :

  • दोस्तों सी आई डी ऑफिसर में कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए कम से कम 12th पास होना चाहिए |
  • साथ ही साथ अच्छी पोस्ट यानि उपनिरीक्षक (Sub Inspector) का पद पाने के लिए किसी भी stream से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है |
  • साथ ही साथ भारतीय नागरिक होना जरुरी है |
  • यदि आपने course में criminology पढ़ा है तो वह आप के लिए फायदा होगा |
  • ध्यान दीजिये की सी आई डी ऑफिसर के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं |

CID ऑफिसर बनने में उम्र सीमा क्या है:

दोस्तों CID में कांस्टेबल या उपनिरीक्षक बनने के लिये कम से कम 20 साल उम्र होनी चाहिए |और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए |

इसमें Category वाइज उम्र सीमा में छूट दी जाती है जो इस प्रकार है :

  • ST /SC Candidates को 5 साल की छूट दी जाती है |
  • OBC Candidates को 3 साल की छूट दी जाती है |
  • General Category से belong करने वाले Candidates को कोई छूट नहीं मिलती है |

CID ऑफिसर में कितनी बार Attempt ले सकते हैं :

दोस्तों CID ऑफिसर बनने के लिए आप लोग कुछ ही Attempt ले सकतें हैं जो इस प्रकार है :

  • General candidates 4 बार attempt कर सकतें हैं |
  • OBC candidates 7 बार attempt कर सकतें हैं |
  • SC/ST candidates के लिए no limit होता है |

CID ऑफिसर के exam में कितने Stage होते हैं :

दोस्तों आप लोगो को बता दूँ की CID ऑफिसर बनना बहुत कठिन कार्य है लेकिन छात्र हर कठिनाई को आसान बना देते हैं |इस exam के तीन stage होतें हैं जो इस प्रकार से हैं :

  • Written Test
  • Physical Test
  • Interview
  • Written test और physical test पास करने के बाद आप लोगो को interview के लिए बुलाया जाता है | इसके बाद cutoff मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाता है |
  • इसके लिए हर साल UPSC और state पुलिस exam organize करती है |

CID ऑफिसर का exam पैटर्न क्या होता है :

यदि हम CID ऑफिसर के exam pattern की बात करें तो इसका exam दो Part में होता है :

  • पहली परीक्षा में पहले 200 अंको का paper होता है |और सभी paper 50 -50 अंक के होतें हैं |
  • paper को solve करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है |जिसमे
  • General Awareness
  • General Intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension
Part Two :

इसमें दो paper होता है जो 400 अंको का होता है |और 200 प्रश्न पूछे जातें हैं और इसको solve करने के लिए 4 घंटे का समय मिलता है |

  • Numerical Ability
  • English Comprehension
  • इसके बाद interview होता है जिसमे 100 अंक निर्धारित किये जाते हैं |

CID ऑफिसर के exam का सिलेबस क्या होता है :

यदि हम Written test या सिलेबस की बात करें तो इसमें चार सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं जो इस प्रकार से है :

  • General Awareness
  • General Intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension
https://technicalsinfo.com/

CID ऑफिसर का Physical Test :

दोस्तों यदि हम physical test की बात करें तो इसमें Hight और Eye देखा जाता है जो इस प्रकार से है :

पुरुषों के लिए :पुरुषों की Hight 165 सेमी होनी चाहिए
महिलाओं के लिए :महिलाओं की Hight 150 सेमी होनी चाहिए

इसमें पुरुषों की छाती फुलाकर 76 सेमी होना चाहिए |

इसमें आँखों का डिस्टेंट विजन देखा जाता है जो इस प्रकार है :आपकी आँखें 6/6 एक में और दूसरी में 6/9 होना चाहिए |

और नजदीक की दृष्टि -एक आंख में 0.6 और अन्य आंख में 0.8 होनी चाहिए |

CID ऑफिसर में कौन -कौन से पोस्ट होते हैं :

CID ऑफिसर में जो पोस्ट होती हैं वो इस प्रकार से है :

  • अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस
  • पुलिस महानिरीक्षक
  • महा उपनिरीक्षक
  • पुलिस अधिक्षक (SP )
  • पुलिस उप अधिक्षक
  • इंस्पेक्टर अधीक्षक
  • अवर निरीक्षक
  • सहायक अवर निरीक्षक
  • सिपाही (Constable )

एक CID ऑफिसर की सैलरी कितनी हो सकती है :

दोस्तों सैलरी की बात करें तो इसमें रैंक के हिसाब से सैलरी दी जाती है जबकि एक सी आई डी ऑफिसर की सैलरी 8 हजार से लेकर 25000 रूपये तक हो सकती है |इसके अलावा सी आई डी ऑफिसर को विभिन्न भत्ते भी प्राप्त होते हैं जैसे :महंगाई भत्ता ,यात्रा भत्ता ,चिकित्सा भत्ता आदि मिलता है |

सी आई डी ऑफिसर की तैयारी कैसे किया जाये :

यदि आप को सी आई डी ऑफिसर बनना है तो इसके लिए आप अभी से तैयारी करना शुरू कर दें सबसे पहले इसके सिलेबस को देखे क्योकिं किसी भी exam तो Crack करने के लिए पहले उसके सिलेबस के बारे में जानना बहुत जरूरी है तभी आप किसी chapter को ढंग से समझ पाएंगे |

पिछले साल के paper को solve करें सुबह से शाम तक का एक टाइम टेबल बना लें पढ़ने के लिए किसी भी exam की तैयारी एक टाइम टेबल से ही हो सकती है |

Leave a Comment