CCC COMPUTER COURSE

  • WHAT is CCC COMPUTER COURSE
  • CCC COMPUTER course कहाँ  से करना चाहिए
  • Eligibility
  • Time Duration
  • Fees
  • Exam pattern
  • Syllabus
  • CCC computer course कैसे करे

CCC computer course क्या होता है :

  • यह एक COMPUTER COURSE होता है |
  • इसका का पूरा नाम (FULL FORM ) Course on Computer Concept होता है |
  • इस कोर्स को NIELIT (National Institute of Electronic & Information Technology  ) के द्वारा कराया जाता है |
  • CCC कोर्स यह एक Government Certified Course है जिसे आप Government या Private job में लगा सकते है |  

CCC course  कौन कर सकता है :

  • कोई भी व्यक्ति जो CCC COMPUTER COURSE पढ़ने में रूचि लेता हो वह इस  course को कर सकता है | लेकिन उसे 8TH ,10TH ,12TH या फिर वह graduate हो वह भी इस course को कर सकता है|
  • कोई भी व्यक्ति (चाहे वह student हो या teacher ) अपनी knowledge के लिए भी कर सकता है |

Admission Process:

CCC course की Admission Process online होती है |

इस course को करने के लिए आप के पास दो विकल्प (TWO OPTION ) होते है –

  1. Direct
  2. Institute के द्वारा (Bye the institute)

Direct  :-

  1. यदि आप CCC में Direct Admission लेते है तो आपको पूरा समय का ध्यान रखना पड़ता है कि कब admit card और result ,certificate आएगी |
  2. Direct Admission लेने पर पूरी जिम्मेदारी(Responsibility ) आप की होती है और पढाई (Study ) स्वयं (Self ) करनी पड़ती है |

Institute के द्वारा (Bye the institute):

  1. यदि आप CCC का course किसी institute से करते है तो सारी जिम्मेदारी (Responsibilty ) institute वालो की होती है और आप को study material भी provide करते है |
  2. यह आप पर निर्भर (Depend ) करता है की आप direct करते है या फिर किसी मान्यता प्राप्त computer institute से करेंगे |

CCC Course Fees:

  • CCC की fees कम होती है यदि आप direct एडमिशन लेते है तो fees लगभग 500 रु होती है और इसमें GST भी देना पड़ता है |
  • यदि आप किसी institute से करते है तो आप को रजिस्ट्रेशन fees 500 रु और उस institute की tuition fees भी आप को देनी पड़ेगी

Exam Pattern :

  • यदि हम इसके एग्जाम की बात करे तो इसका एग्जाम पूरी साल कराया जाता है आप हर महीने इसका एग्जाम दे सकते है |
  • एग्जाम फार्म भरते समय आप लोगो को एग्जाम city और एग्जाम month को भी चुनना पड़ता है |
  • इसके बाद आप admit card को डाउनलोड (download ) करके एग्जाम center पर जाकर आप CCC का एग्जाम दे सकते है |
  • CCC की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते है जो सारे बहुविकल्पीय (Multiple choice ) के होते है | पूरा paper 100 number का होता है |
  • आप को पास होने के लिए कम से कम 50 % marks लाना जरुरी होता है | इसमें negative marks नही होते है |
Correct AnswerGrade
Below than 50%F
50-54%D
55-64%C
65-74%B
75-84%A
>=85%S

CCC  Course Syllabus :

  • Introduction To Computer
  • Introduction To Operating System (OS )
  • Word Processing
  • Spread Sheet
  • Presentation
  • Introduction To Internet एंड World Wide Web (www )
  • Communication एंड Collaboration
  • Application of Digital financial Services

CCC करने से फायदा (Benefits of CCC )

CCC करने का एक फायदा यह हो जाता है की आपको computer के field में basic knowledge हो जाता है और आप को computer चलाने में कोई परेशानी नही होती है |

Student आपने homework को इन्टरनेट की सहायता से कर सकते है और study से संबंधित नई – नई जानकारी प्राप्त कर सकते है |

और लोग online shopping, online payment , Email आदि सेवाओ का प्रयोग करते है इस course को सीख जाने के बाद |

दोस्तों मैं उम्मीद करता हू की मेरे द्वारा दी गई ccc computer course के बारे में जानकारी आप लोगो को अच्छी लगी होगी यदि आप लोगो को जो चीज समझ में न आये तो आप मुझसे comment box में comment करके पूछ सकते है |

Leave a Comment