नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगों को एक course के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं जिसका नाम BMLT Course है | यह कोर्स क्या है, कैसे करें,सिलेबस ,फीस ,एलिगिबिलिटी ,इत्यादि के बारे में जानकारी दूंगा |यह course मेडिकल sector से जुड़ा हुआ है |

BMLT Course क्या है (What Is BMLT Course):
- यह एक 3 साल का Undergraduate डिग्री course होता है |जिसे आप लोग 12th पास करने के बाद कर सकतें हैं |
- इसमें आप लोगो को सभी तरीके के Clinical test करने को सिखाये जातें हैं |
- इसमें आपको Blood Sample ,Urine test ,Blood Transfusion कैसे collect करना होता है यह सब भी सिखाये जाते हैं |
- इस course में Practical और Theoretical knowledge भी Provide किया जाता है |
किन छात्रों को बीएमएलटी कोर्स करना चाहिए :
यदि आप हेल्थ सेक्टर में जाने को Interested हो तो उसमें भी Technical Equipment के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं जैसे: उसके Aspects ,उसके बारें में ,और आप Medical Laboratory के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहतें हैं तो आप बीएमएलटी कोर्स में एडमिशन ले सकतें हैं |
बीएमएलटी कोर्स योग्यता (BMLT Course Eligibility):
- इस course को करने के लिए 12th में PCB (Physics ,Chemistry ,Biology ) होना जरुरी होता है |
- 12th में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरुरी है |
बीएमएलटी कोर्स फीस (BMLT Course Fees):
- Government College में बीएमएलटी कोर्स की फीस लगभग 5 से 10 हजार रूपये तक हो सकती है |
- Private College में इसकी फीस लगभग 50 से 70 हजार रूपये तक हो सकती है |
बीएमएलटी कोर्स सिलेबस (BMLT Course Syllabus):
इस course में आप लोगो को Bio-Chemistry, Pathology, Microbiology, Lab Management, Human Anatomy Subject के बारें में पढाया जाता है |
BMLT Course Career Scope :
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद आप लोग Lab Technologist ,Lab Manager ,Supervisor ,Healthcare Administrator ,Hospital ,Nursing Home ,Diagnostic Labs ,Pharma Labs ,Blood Banks इत्यादि में अपना जीवन बना सकतें हैं |
यदि चाहे तो Research Development Lab में भी जॉब के लिए कोशिश कर सकतें हैं |
बीएमएलटी कोर्स सैलरी (BMLT Course Salary)
- दोस्तों यदि हम बीएमएलटी कोर्स के सैलरी की बात करें तो इसमें लगभग 12 से 15 हजार रूपये प्रति महीने मिल जाती है|
- लेकिन हा जब आपके पास अनुभव हो जायेगा तो आप आगे चलकर अच्छा पैसा कमा सकतें हैं |
- बीएमएलटी कोर्स पूरा होने के बाद आप अपना खुद का Pathology खोल कर पैसे कमा सकतें हैं |
- बीएमएलटी कोर्स पूरा होने के बाद तुरंत पैथोलॉजी न खोले पहले 3 से 5 साल तक का Experience हो जाने पर ही खोलें |
Top College For BMLT Course :
निष्कर्ष (Conclusion):
मैंने आप लोगो को बीएमएलटी कोर्स के बारे पूरा जानकारी दिया है उम्मीद करता हूँ की बीएमएलटी कोर्स से संबंधित सारी जानकारी आप लोगो को मिल जाएगी |धन्यवाद
Its like you learn my mind! You seem to understand a lot approximately this, such as you wrote the guide in it or something. I feel that you could do with some to force the message home a little bit, but instead of that, this is magnificent blog. A fantastic read. I will certainly be back.