BCA Course Details In Hindi

दोस्तों बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है की वह अपना करियर कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाये लेकिन ज्यादा knowledge नही होने पर वह किसी दूसरी course में एडमिशन ले लेते हैं |और आगे उनकी परेशानी बढ़ने लगती है | जिनका सपना होता है की वह BCA करके अच्छी नौकरी और सैलरी मिले तो मैं आज पूरी जानकारी उन लोगो हो हिंदी में अच्छी तरह से दूंगा |

https://technicalsinfo.com/
  • BCA कोर्स क्या होता है ?
  • Qualification क्या होनी चाहिए ?
  • BCA सिलेबस ?
  • एडमिशन ?
  • फीस कितनी लगती है ?
  • जॉब कहाँ मिलेगी ?
  • जॉब में Salary कितनी मिलेगी ?

BCA कोर्स क्या होता है :

  • BCA का full फॉर्म Bachelor Of Computer Application होता है |यह एक वोकेशनल कोर्स होता है जिसे हिंदी में व्यवसायिक कोर्स भी कहते हैं |यह एक फुल technical course है |
  • इस course में आप को इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित जो भी चीजे होती है उन सारी चीजो को पढ़ाया जाता है इस course में आप लोगो को software बनाना और वेबसाइट बनाना सिखाया जाता है और वेबसाइट कैसे design की जाती है उन सारी बातों को सिखाया जाता है|
  • यह एक Under Graduate Degree कोर्स है जो तीन सालों का होता है | यह course वही स्टूडेंट करते है जिन्हें कंप्यूटर के क्षेत्र में interest होता है |
  • इस course को करने के बाद आप किसी भी company में software developer या website developer के रूप में कम कर सकते हैं |मतलब आप एक software engineer के रूप में काम कर सकते हैं |

Qualification क्या होनी चाहिए :

  • दोस्तों BCA करने के लिए सबसे पहले किसी भी विषय सेआपको 10वी और 12वी पास होना चाहिए |
  • BCA में एडमिशन लेने के लिए आपके 12वी में 45% या 55% प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए लेकिन कुछ college में 60% से ज्यादा मार्क्स होने पर एडमिशन मिलता है |
  • 12वी आपका कोई भी सब्जेक्ट होगा तो आपको एडमिशन मिल जायेगा पर technically सोचें तो आपका math’s रहे तो बढ़िया होगा क्यों BCA में math’s का use बहुत होता है |
  • आर्ट्स वाले भी BCA कर सकते हैं |लेकिन उन्हें थोड़ी परेशानी होती है लेकिन सुब कुछ clear हो जाता है |

BCA सिलेबस :

  • दोस्तों सबसे पहले यह जन लीजिये की BCA का course तीन साल का होता है इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं जिसका एग्जाम हर 6-6 महीने पर होता है |हर सेमेस्टर को पास करना जरूरी होता है तभी आप next सेमेस्टर में जा पाएंगे |
सेमेस्टर I :
  • हार्डवेयर लैब
  • क्रिएटिव इंग्लिश
  • फंडामेंटल्स मैथमेटिक्स स्टेटिस्टिक्स
  • डिजिटल कंप्यूटर फंडामेंटल
  • इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग उसिंग C
  • C प्रोग्रामिंग लैब
  • PC सॉफ्टवेर लैब
सेमेस्टर II :
  • केस टूल्स लैब
  • Communicative इंग्लिश
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (OS )
  • डेटा Structures
  • डेटा Structures लैब
  • विसुअल प्रोग्रामिंग लैब
सेमेस्टर III :
  • इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन
  • इंट्रोडक्टरी अलजेब्रा
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग
  • सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग
  • डेटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS )
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग Using C ++
  • C ++ लैब
सेमेस्टर IV :
  • प्रोफेशनल इंग्लिश
  • फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • प्रोग्रामिंग जावा
  • जावा प्रोग्रामिंग लैब
  • DBMS प्रोजेक्ट लैब
  • वेब टेक्नोलॉजी लैब
सेमेस्टर V :
  • Unix प्रोग्रामिंग
  • User इंटरफ़ेस डिज़ाइन
  • ग्राफ़िक एंड एनीमेशन
  • Python प्रोग्रामिंग
  • बिज़नस इंटेलिजेंस
सेमेस्टर VI :
  • डिज़ाइन and एनालिसिस ऑफ़ अल्गोरिथम
  • क्लाइंट सर्वर कंप्यूटिंग
  • मल्टीमीडिया एप्लीकेशन
  • इंट्रोडक्शन टू सॉफ्ट कंप्यूटिंग
  • एडवांस डेटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

एडमिशन :

यदि आप BCA में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इसमें प्रवेश दो तरीकों से किया जाता है:।

मेरिट के आधार पर : पाठ्यक्रम में योग्यता-आधारित प्रवेश सीधे योग्यता परीक्षा में candidates द्वारा प्राप्त मार्क्स आधार पर किया जाता है।. कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा के आधार पर एक कटऑफ सूची भी तैयार करते हैं।.

प्रवेश के आधार पर : पाठ्यक्रम में प्रवेश आधारित प्रवेश उम्मीदवार द्वारा राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर या कॉलेज स्तर के प्रवेश परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाता है।. प्रवेश परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।

दोस्तों इस course को करने के लिए India में कई college है जहाँ  से आप BCA कर सकते है इस course को government college या Private college किसी एक में से कर सकते हैं |यदि आप अपने स्टेट से नही करना चाहते हैं तो आप दुसरे स्टेट के college को इन्टरनेट पर सर्च करके पता कर लीजिये आपको आसानी से इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी|

इसे आप कहीं से भी कर सकते हैं पर आप दो ध्यान रखना होगा की वह रेगुलर पढाई होती हो और लैब भी कराया जाता हो क्योकि आप यदि शर्तो के आधार (conational) पर पढाई नही करोगे तो आप को जॉब करने में दिक्कत आ सकती है|

यदि आप रेगुलर क्लास नही करना चाहते है तो आप किसी ओपन university से BCA कर सकते है |ध्यान रखिये अगर आप किसी रेगुलर college से BCA करते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा |

फीस कितनी लगती है :

यदि हम BCA course के फीस की बात करें तो फीस हर एक college की अलग -अलग होती है | सभी college के फीस अपने सुविधा के अनुसार होती है |

लगभग BCA की फीस 30,000 से 50,000 हजार तक होती है | और यह फीस आपके college या institute पर निर्भर करती है |

जॉब और सैलरी :

  • BCA करने के बाद आप के करियर बनाने के लिए बहुत से रश्ते खुल जाते है जैसे आप BCA के बाद MCA भी कर सकते है यदि आप पढाई करना चाहते है|
  • MCA कंप्यूटर के क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री होती है |भारत में ऐसे बहुत से college है जो आप लोगो को MCA की डिग्री प्रदान करते है |

पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद छात्रों के पास आईटी और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में पर्याप्त नौकरी का विकल्प होता है।. प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उछाल के साथ, हजारों MNCs ने भारत में निवेश किया है।. ये कंपनियां हमेशा प्रशिक्षित कंप्यूटर पेशेवरों के शिकार पर होती हैं।. इसके अलावा, वे निजी, सार्वजनिक, बैंकिंग, शिक्षा, शेयर बाजार, बीमा विपणन और ई-कॉमर्स में नौकरी की तलाश कर सकते हैं।. BCA Fresher candidates का वार्षिक वेतन पैकेज रुपये के बीच है।. 2.5 लाख से रु।. 3 लाख।.

जिस क्षेत्र में आप जॉब कर सकते हैं वो इस प्रकार से हैं :

  • अध्यापक
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेर डेवलपर
  • मार्केटिंग मेनेजर
  • बिज़नस कंसलटेंट
  • कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
  • फाइनेंस मेनेजर
  • कंप्यूटर सपोर्ट स्पेशलिस्ट
  • सर्विस सपोर्ट स्पेशलिस्ट

दोस्तों मैंने आप लोगो को BCA course की जानकरी हिंदी में सही तरीके से दी है मैं उम्मीद करता हूँ की ये जानकरी आप लोगो अच्छी लगेगी |BCA से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकरी चाहिए तो आप मुझे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पुछ सकते है

Leave a Comment