BBA COURSE (Bachelor of Business Administration)

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप लोगों का Technicals info के नए पोस्ट में आज मैं आप लोगों को BBA Course के बारे में जानकारी दूंगा की BBA Course क्या है और इसे कैसे करें दोस्तों यदि आपने 12th पास कर लिया हो या पास करने वाले हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होता है कि 12th करने के बाद कौन सी पढ़ाई करें 12th के बाद बहुत Course होते हैं जिनमें से आप किसी एक को आप लोग कर सकते हो |

यदि आप में से किसी Students का मन Business में जाने को लगता है तो आप लोग भी BBA Course कर सकते है और आप लोग आगे चलकर एक Businessman बन सकते हैं लेकिन मैं आप लोगों को एक सलाह दूंगा कि किसी भी Course को करने से पहले आप लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए कि इसे कैसे करें BBA कोर्स क्या है, BBA का फुल फॉर्म ,BBA कोर्स करने में कितनी फीस लगती है|

https://technicalsinfo.com/

बीबीए क्या होता है (BBA KYA HOTA HAI)

  • BBA बिजनेस मैनेजमेंट में 3 साल का Under Graduate कोर्स होता है|
  • BBA Course 12वीं के बाद ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम में सबसे अधिक डिमांड वाला कोर्स होता है|
  • इस course को आप लोग Full Time या Part Time दोनों माध्यमों से किया जा सकता है |
  • यह Course इस तरह से बनाया गया है कि Students को Management Education में और Communication Skill में Train कर सके ताकि वह आगे चलकर एक अच्छा Businessman बन सके |
  • BBA कोर्स यह एक Degree कोर्स होता है |

बीबीए करने के लिए योग्यता (BBA Eligibility)

  • Students को 12वीं Class में कम से कम 50 से 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है|
  • BBA Course करने के लिए किसी भी Stream से 12th पास होना जरूरी है|

बीबीए में एडमिशन कैसे लें (BBA Admission Process)

यदि आप लोग चाहते हैं कि एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो तो आप लोगों को इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और साथ ही साथ आप लोगो को Group Discussion और Personal Interview भी देना होगा |आप लोग जिस Entrance Exam को देने से एडमिशन होता है वह इस प्रकार से है :

  • UGAT
  • NPAT
  • IPMAT
  • AUMAT
  • BHUCET
  • IPUCET

BBA की Specialization Subjects क्या है:

  • Hospital and Health Care Management
  • Sport Management
  • Hospitality and Hotel Management
  • Human Resource
  • Banking and Insurance
  • Information
  • Travels and Tourism Management
  • Finance
  • International Business
  • integrated
  • Aviation Management
  • Communication and Media Management
  • Event Management

BBA कोर्स की फीस कितनी होती है (BBA Course Fees)

दोस्तों यदि आप लोग BBA Course किसी Private Institute से करतें हैं तो आपकी फीस लगभग 2,50,000 से लेकर 9,70,000 तक हो सकती है |
Government College की बात करें तो इसमें फीस लगभग 35,000 हजार से लेकर 3,00,000 लाख तक हो सकती है |

BBA कोर्स में Career की संभावनाएं (Career Prospect in BBA Course)

दोस्तों यदि आप लोग BBA Course को पूरा कर लेते हैं तो आपके नौकरी के अवसरों का एक Spectrum खुल जाता हैं |BBA करने के बाद जो जॉब मिलेगी वह इस प्रकार से है : BBA कोर्स advertising ,Academic Institute ,Banking ,Consultancies ,Hotel Management ,Manufacturing Industry ,Foreign Exchange etc .

BBA Course करने के बाद मिलने वाली जॉब :

BBA Course करने के बाद मिलने वाली कुछ जॉब इस प्रकार से है :

  • Finance Manager
  • Business Administration Researcher
  • Human Resource Manager
  • Research and Development Manager
  • Information System Manager
  • Marketing Management

BBA करने के बाद सैलरी (BBA Salary)

BBA Course करने के बाद नए स्नातकों के लिए सैलरी लगभग 2 लाख से 3 लाख रू प्रति वर्ष मिल सकती है लेकिन कुछ अनुभव और विशेषज्ञता के साथ यह कई गुना तक बढ़ भी सकती है |

मैंने आज आप लोगो को BBA कोर्स के बारे में जानकारी दिया है उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो के लिए बहुत

Leave a Comment