Basic Computer Courses : दोस्तों आज कल कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरुरी होता है क्योंकि इस समय हर जगहों पर कंप्यूटर और लैपटॉप की जरुरत पड़ती है साथ ही साथ और ही बेसिक कार्यों में कंप्यूटर की जरुरत पड़ती है इसीलिए कंप्यूटर का नॉलेज होना जरुरी होता है |यदि आप किसी भी Government Job की तैयारी करतें है तो उसके लिए भी कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरुरी होता है आज मैं आप लोगो को Basic Computer Courses के बताने जा रहा हूँ |

बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है (Basic Computer Courses ):
आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्रों में किया जाता है जैसे : स्कूल ,कॉलेज ,बैंक या कोई भी प्राइवेट संस्था हो सभी जगहों पर कंप्यूटर के बजाय काम होना असम्भव होता है |इसलिए कंप्यूटर का Basic knowledge होना जरुरी होता है | आज के समय में पहली कक्षा से ही कंप्यूटर पढाना शुरू करा दिया जाता है |ताकि आगे चलकर बच्चों को Basic Computer में कोई दिक्कत हो |
बेसिक कम्प्यूटर कोर्स कब कर सकते हैं :
इस कोर्स को आप लोग 10th या 12th पास होने के बाद भी कर सकतें हैं Basic Computer Courses में आप लोगो को बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान और चलाना सिखायेंगे इसको करने के बाद आप लोग कंप्यूटर के क्षेत्र में छोटी मोटी जॉब कर सकतें हैं |
बेसिक कम्प्यूटर कोर्स का सिलेबस (Basic Computer Courses Syllabus)
- Introduction to computer
- Basic Introduction to Windows
- MS Office (Microsoft Word, Microsoft excel, Microsoft Power Point )
- Basic information of print and printer
- Knowledge of basic documents
- Basic knowledge of typing
दसवीं के बाद बेसिक कंप्यूटर कोर्स (Basic Computer course in after 10th)
दसवीं पास करने के बाद Basic Computer Course कुछ इस प्रकार से हैं :
- DCA (Diploma In Computer Application)
- DOA (Diploma in Office Automation)
- DDTP (Diploma in Desktop Publishing)
- DPT (Desktop Publishing)
NIELIT के द्वारा कराये जाने वाले बेसिक कंप्यूटर कोर्स :
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के द्वारा कराये जाने वाले Basic Computer Courses कुछ इस प्रकार से है :
- ACC (Awareness in Computer Concept).
- CCC (Course on Computer Concepts ).
- ECC (Expert Computer Course).
- CCCP (Course on Computer Concepts Plus).
निष्कर्ष (Conclusion):
दोस्तों मैंने आप लोगो Basic Computer Courses के बारे में जानकारी दिया है उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो को समझ में आ गई होगी |और ही ऐसे जानकारी के लिए comment box में comment करके आप लोग पूछ सकतें हैं |धन्यवाद