B.Sc Nursing Course Details In Hindi

यदि आप लोग Patient की Care करना पसंद करते हैं और इससे आप अपना Passion या Profession बनाना चाहते हैं तो यानी आप Health के Sector में करियर बनाना चाहते हैं, प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही क्षेत्रों में अच्छी जॉब Opportunity लेना चाहते हैं तो आप B.Sc Nursing Course कर सकते हैं क्योकिं जिस तेजी से Health Sector में लोगों की Awareness बढ़ती जा रही है और आए हुए दिनों में हमें बीमारियों से रू-बरू होना पड़ रहा है इसमें Health Worker की Importance और Demand दोनों ही बढ़ा दी गई है ऐसे में सिर्फ Doctor ही नहीं Nursing Staff की भी Requirement बढ़ने लग गई है |

https://technicalsinfo.com/

B.Sc Nursing Course क्या होता है :

  • यह एक 4 साल का Undergraduate Nursing कोर्स होता है|
  • बीएससी नर्सिंग का Aim कैंडिडेट को Nursing की Knowledge Provide कराना होता है|
  • इस कोर्स में स्टूडेंट को बहुत से Aspects की ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें ट्रेन किया जाता है ताकि Patient की देखभाल बढ़िया से करें|
  • B.Sc Nursing का पूरा नाम Bachelor of Science In Nursing होता है |

B.Sc Nursing Eligibility :

इस course को करने के लिए आप को किसी Recognized Board से 12th Physics ,Chemistry और Biology से पास होना जरूरी है |

  • इसमें English भी Compulsory Subject के रूप में होना चाहिए |
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए Age कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए |

B.Sc Nursing Admission Process

  • बीएससी नर्सिंग में एडमिशन Entrance Exam और Merit Base दोनों से होता है|
  • India के Top College में Admission ज्यादातर Entrance Exam के Through ही लिया जाता है |
  • ऐसे ही कुछ Entrance Test है जो इस प्रकार से है :
  1. NEET (National Eligibility Cum Entrance Test)
  2. JIPMER (Jawahar lal Institute of Post Medical Education & Research)
  3. BHUET (Undergraduate Test Conducted by Banaras Hindu University)
  4. AIIMS Nursing Exam

बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस (B.Sc Nursing Course Fees)

इसकी फीस लगभग 50 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपये तक हो सकती है |यह फीस College पर Depend होगी |

बीएससी नर्सिंग करियर स्कोप (B.Sc Nursing Carrier Scope):

दोस्तों बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप लोगो का Carrier स्कोप कुछ इस प्रकार से होगा :

  • Nurse
  • Nursing Tutor
  • Nursing Teacher
  • Home Care Nurse
  • Nursing Assistance
  • Nursing School Nurse
  • Ward Nurse
  • Nurse Manager
  • Junior Psychiatric Nurse

बीएससी नर्सिंग सैलरी (B.Sc Nursing Salary) :

  • इसमें सैलरी आपके पोस्ट और Experience पर निर्भर करती है |
  • इसमें औसतन Salary लगभग 3.2 -7.8 लाख रूपये प्रति वर्ष मिल सकती है |

B.Sc Nursing Course करने बाद कौन -कौन से Course कर सकतें हैं :

दोस्तों यदि आप लोग B.Sc Nursing Course कर लिया है और आप आगे की पढाई के बारे में सोच रहें है तो आप इन Course में Admission ले सकतें हैं जो इस प्रकार से है :

  • M.Sc. Nursing
  • M.Phil. Nursing
  • PhD Nursing

B.Sc Nursing करने के बाद जॉब Opportunity:

B.Sc Nursing Course करने बाद आप लोगो को जिन क्षेत्रों में जॉब मिल सकती है वह इस प्रकार से है :

  • Defense Service
  • Hospitals
  • Industrial Houses & Factory
  • Nursing Homes
  • Nursing Science Schools
  • Staff Nurse
  • Nurse Educator
  • Medicals Coder

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के फायदे (Benefits of B.Sc Nursing Course):

  • यह 4 साल का Degree Course होता है |
  • इसको करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में नर्सिंग के रूप में काम कर सकतें है |
  • आने वाले कल में बीएससी नर्सिंग की demand मेडिकल लाइन में बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी |
  • लड़कियों के लिए यह course बहुत की फायदेमन्द है क्योकिं हर जगहों पर नर्सिंग की demand बहुत ज्यादा है |
  • भारतीय नर्सिंग स्टाफ की demand विदेशों में भी है |

दोस्तों मैंने आप लोगो को बीएससी नर्सिंग क्या है ,कैसे करें ,फीस ,एडमिशन ,सैलरी आदि के बारे में पूरा विस्तार पूर्वक बता दिया है उम्मीद करता हूँ की जानकारी आप लोगो के लिए फायदे मंद होगी |धन्यवाद

Leave a Comment