B – Level Computer Course

B LEVEL क्या होता है (What is B Level ):

बी level एक computer कोर्स होता है जिसे NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology ) के द्वारा संचालित किया जाता है | आप O Level पास होने के बाद भी B Level का course कर सकते है | B Level की certificate MCA (Master in Computer Application ) के बराबर होता है| इस course को भारत सरकार द्वारा कराया जाता है | इस course को पूरा करने के बाद आप निम्न पदों पर कम कर सकते है जैसे –

  • System Analyst
  • Software Engineer
  • Training Faculty
  • R & D Scientist (Research and Development )
  • EDP Manager (Electronic data Processing)
https://technicalsinfo.com/

Eligibility for Admission in B Level :

यदि कोई student institute से B level करता है तो उसकी Education Qualification क्या होनी चाहिए जो इस प्रकार है –

  • O level Qualify होना चाहिए
  • Government recognized PPDCA
  • A level Qualify होना चाहिए
  • Government recognized PGDCA
  • Government recognized Polytechnic Engineering Diploma
  • B – Tech
  • Graduate
  • यदि आप लोग इन course को complete होने के बाद B level करते है तो आप कुछ paper में छुट मिलेगी जैसे आप लोग जो paper पिछले कोर्स में दे चुके है तो आप लोग को उस paper को इसमें नही देने पड़ेंगे |
  • यदि आप B level में direct candidate के रूप में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके पास computer के field में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना जरुरी है |

समयावधि (Time Duration ):

इस कोर्स की बात करें तो यह course एक वर्ष और छः महीने का होता है जो दो semester में होता है एक सेमेस्टर 6-6 महीने का होता है |जिस सेमेस्टर में छुट प्रदान की जाती है वह उन लोगो के लिए होता है जो A level पास करके आते हैं |

एक साल में पेपर कितनी बार और कब होता है :

B level का exam साल में दो बार होता है जिसे NIELIT संस्था कराती है | यह वर्ष में पहले सर्दी के मौसम (Winter Session ) फिर गर्मी के मौसम (Summer Session ) में होता है |

  • Winter Session में exam जनवरी के महीने में होता है |
  • Summer Session में exam जुलाई के महीने में होता है |

Exam Pattern :

अगर हम B Level exam pattern की बात करें तो इसके पेपर अलग – अलग होता है जिसमे कुछ Multiple choice , True False , Match of the Following ,Fill in the blank type के questions पूछे जाते हैं और इसमें subjective भी पूछे जाते है |

B Level कैसे करें :

B Level course करने के लिए आप के पास दो विकल्प होता है :

  • Direct
  • By Institute

Direct :

अगर आप direct रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आप को सब कुछ अपने आप ही करना होगा और paper की तैयारी खुद की करनी पड़ेगी क्यों की इसके तैयारी के लिए किसी BCA ,MCA , B -Tech के student की सहायता लेनी पड़ेगी क्यों जब आप project को सबमिट करते है तो उसके लिए computer के field में 2 वर्ष का अनुभव होना जरुरी होता है |

By Institute :

आप किसी institute से B level का रजिस्ट्रेशन करवाते है तो सारी जिम्मेदारी institute की होती है और पुरे paper की तैयारी institute ही करवाता है | इसके लिए वह आप से पैसे भी लेगा |

फीस (fess ):

fees की बात करे तो इसकी government fess Rs. 50,000 हजार होती है जिसे आप को installment के रूप में देना पड़ता है | जो 6 installment में होती है –

  • पहली साल (First Year ) fess (Rs.10,000 /-,Rs. 10, 000 /-,Rs. 8,000 /-,Rs. 8,000 /-) होती है |
  • दूसरी साल (Second Year ) fees (Rs.7,000 /-Rs.7,000 /-) होती है |
  • fees को दो – दो महीनो के बाद जमा करना होता है |
  • Private institute में fees अलग होती है इसमें लगभग (Rs.50,000 /- से 100,000) तक होती है |

Syllabus Details :

Semester I
Paper code :Paper Name
B1.1-R4IT Tools and Business System
B1.2 -R4Internet Technology and Web Design(ITWD)
B1.3 -R4 Problem Solving
Through ‘C’ Language
B1.4 -R4Computer Architecture
B1.5-R4Structured System Analysis and
Design (SAD)
Practical 1. इसका प्रैक्टिकल B1.1-R4 to B1.5-R4 के सिलेबस के आधार पर होगा |
Semester II
Paper code :Paper Name
B2.1-R4Data Structures through ‘C++’
B2.2-R4Introduction to Database
Management System (DBMS)
B2.3-R4Basics of operating System(OS), Unix and Shell
Programming
B2.4-R4Data Communication and
Network Technologies (DCN)
B2.5.1-R4Introduction to Object-Oriented
Programming (OOP) through Java
B2.5.2-R4Software Testing and Quality
Management
Practical 2. इसका प्रैक्टिकल B2.1-R4 to B2.5.2-R4 के सिलेबस के आधार पर होगा |
Semester III
Paper code :Paper Name
B3.1-R4Management Fundamentals &
Information Systems
B3.2-R4Discrete Structures
B3.3-R4Software Engineering and
CASE Tools
B3.4-R4Operating Systems (OS)
B3.5-R4Visual Programming
Practical 3. इसका प्रैक्टिकल B3.3-R4 to B3.5-R4 के सिलेबस के आधार पर होगा |
Semester-IV
Paper code :Paper Name
B4.1-R4Computer based Statistical &
Numerical Methods
B4.2 -R4Professional & Business
Communication
B4.3 -R4Object Oriented Database
Management Systems (DBMS)
B4.4-R4Computer Graphics &
Multimedia
B4.5-R4Internet Technology and
Web Services
Practical 4. इसका प्रैक्टिकल B4.3-R4 to B4.5-R4 के सिलेबस के आधार पर होगा |
Semester-V
Paper code :Paper Name
B5.1-R4Software Project Management
B5.2 -R4Automata Theory & Compiler Design
B5.3 -R4Network Management & Information Security
Elective paper B5.1-R4 to B5.3 -R4 में से एक आप लोगो को Select करना होगा
BE1-R4Embedded Systems
BE2 -R4Artificial Intelligence (AI )& Neural Networks
BE3 -R4E-Business
BE4 -R4System Modeling and Computer Simulation
BE5 -R4Parallel Computing
BE6 -R4Data Warehouse and Data Mining
BE7 -R4Software Testing and Quality Management
BE8 -R4Digital Image Processing
BE9 -R4Accounting & Financial Management System
BE10 -R4Applied Operations Research
BE11 -R4Wireless & Mobile Communication
BE12 -R4Information Storage & Management

संक्षिप्त में (In Short ):

आज मैंने आप लोगो को B level computer course के बारे में पूरी जानकारी दी है की b level क्या है ,course fees ,Syllabus ,एडमिशन कैसे होता है | मैं उम्मीद करता हू आप लोगो को जानकरी अच्छी लगी होगी और जो चीज आप लोगो को न समझ में आये तो comment box में comment करके पूछ सकते है |

Leave a Comment