B.Ed कोर्स क्या होता है पूरी जानकरी हिंदी में

B.Ed क्या होता है: जो students अपना करियर टीचर के field में बनाना चाहते है वो students बीएड करने के बाद टीचर बन सकते है ये कहा जाता है की युवा पीढ़ी हमारे देश के future है जो इस youth को अच्छे इंसान में तब्दील करे वो एक शिक्षक होता है | शिक्षक वह होता है जो हमारे देश का future तैयार करता है |ऐसे ही आप को शिक्षक बनने के लिए आप के पास होने चाहिए professional qualification .और बीएड डिग्री एक ऐसी qualification है जो आप लोगो को हाई स्कूल में टीचर बनने के लिए काबिल हो सकती है |अब हम आप लोगो को बीएड क्या होता है और कैसे करें पूरी जानकरी हिंदी में देंगे |

  • बीएड क्या होता है (What is B.Ed. )
  • बीएड करने की योग्यता (Eligibility for B.Ed. )
  • प्रवेश परीक्षा का सिलेबस (Syllabus Of Entrance Exam )
  • बीएड में एडमिशन कैसे लें (How To Get Admission In B.Ed. )
  • बीएड के लिए शीर्ष परीक्षा (Top Entrance Exam For B.Ed.)
  • टॉप institute for बीएड (Top Institute For B.Ed.)
  • फीस कितनी होती है (Course Fees)
  • बीएड करने के बाद करियर की सम्भावना (Career Prospects After B.Ed.)
  • औसतन वेतन कितना होता है बीएड के बाद (Average Salary After B.Ed.)
https://technicalsinfo.com

बीएड क्या होता है (What is B.Ed. )

Bachelor Of Education जिसे हम बीएड (B.Ed. )कहते हैं यह दो साल का course होता है जो इंडिया में Hire Primary Teacher (PRT ) और High School में टीचर बनने के लिए जरुरी है इंडिया में इस course को National Council for Teacher Education इसे regulate करता है| बीएड course आप correspondence या distance learning mode से भी कर सकते हैं |किसी भी स्ट्रीम के graduate students इस course को join कर सकते हैं |

  • arts के students को History ,Civics, Geographyऔर languages इत्यादि को पढने के लिए तैयार किया जाता है |
  • Science Stream के students को Math’s, Physics ,Chemistry और Biology जैसे Subject पढ़ने के लिए तैयार किया जाता है |
  • Commerce के students को बीएड course करने के बाद Economy ,Business Study और Account जैसे सब्जेक्ट के टीचर बन सकते हैं |

बीएड करने की योग्यता (Eligibility for B.Ed. )

बीएड course करने के लिए Eligibility graduate होना जरुरी होता है | reputed private college (प्रतिष्ठित निजी कॉलेज ) या government education college में एडमिशन ले सकते है |बीएड course में एडमिशन लेने के लिए आप के पास किसी भी stream से ग्रेजुएशन पास हो जैसे :Arts ,Science ,Commerce से पास हो किसी भी recognized बोर्ड से |

  • कुछ प्राइवेट या government college बीएड में एडमिशन लेने के लिए graduation में कुछ percentage की मांग भी रखते हैं
  • यदि आप बीएड में करना चाहते हैं तो आप लोगो को ग्रेजुएशन में इतने percentage number लाना जरुरी है जो निचे दिए गये हैं |
General Candidates OBC Candidates SC /ST Candidates
50 से 55 %45 से 50 %40 से 45 %
यह्स्

बीएड में एडमिशन कैसे लें (How To Get Admission In B.Ed)

बीएड course के लिए एडमिशन process institute to institute और state तो state बदलता रहता है |कुछ institute Qualify डिग्री में लिए गये मार्क्स के आधार पर एडमिशन देते हैं जबकि कुछ institute Qualify Entrance एग्जाम के मार्क्स के आधार पर एडमिशन देते हैं |

  • और कुछ college entrance exam और qualify exam दोनों को अहमियत देते हैं |
  • ज्यादातर इनके Entrance exam जून ,जुलाई के माह में होते हैं और इनका results जुलाई ,अगस्त में आ जाते हैं |

बीएड के लिए शीर्ष परीक्षा (Top Entrance Exam For B.Ed)

  • यदि हम बीएड के टॉप entrance exam की बात करें तो वैसे तो ज्यादातर educational colleges और university एडमिशन देनें के लिए ही अपने ही entrance exam conduct करते हैं |
  • लेकिन state में बीएड में एडमिशन लेने के लिए Common Entrance Exam भी देने पड़ते हैं |
  • IGNOU B.Ed.
  • DU B.Ed.
  • UP B.Ed.
  • MAH B.Ed. CET
  • VMOU B.Ed.
  • Bihar B.Ed. CET

प्रवेश परीक्षा का सिलेबस (Syllabus Of Entrance Exam )

ज्यदातर बीएड Entrance Exam में Questions इन subjects से पूछे जाते हैं जो इस प्रकार है :

  1. Mathematics
  2. Mental Ability
  3. General Knowledge
  4. Current Affair
  5. Language Ability
  6. Teaching Proficiency etc.

टॉप institute for बीएड (Top Institute For B.Ed)

Private Institute:
  • Lovely Professional University, Jalandhar
  • Amity University , Lucknow
  • ICFAI University, Dehradun
  • DAV College, Kanpur
  • Sharda University
  • Manav Rachna University
Government Institute:

फीस कितनी होती है (Course Fees)

  • यदि हम government college में बीएड के फीस की बात करें तो इसमें लगभग 30000 हजार से 40000 हजार तक फीस होती है |
  • प्राइवेट institute में बीएड की फीस लगभग 100000 लाख से 200000 लाख होती है |

बीएड करने के बाद करियर की सम्भावना (Career Prospects After B.Ed.)

State Government के education sector के बढ़ता हुआ ध्यान और लोगो में और लोगो में बढती हुई जागरूकता बीएड डिग्री के धारक के लिए काफी opportunity प्रदान करती है जैसे :

  • प्राइमरी और जूनियर के स्कूल में टीचर बन सकते हैं |
  • हाई स्कूल और इंटर कॉलेज के आप अध्यापक बन सकते हैं |
  • अपना कोचिंग institute भी खोल सकतें हैं |
  • यदि आप प्राइमरी (1 से 5 तक )के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको TET EXAM पास करना होगा |
  • TET + TGT वाले (6 से 10 तक ) के छात्र को पढ़ाना पड़ता है |
  • PGT पास करने के बाद आप (11 से 12 तक ) के छात्र को पढ़ा सकते हैं |

औसतन वेतन कितना होता है बीएड के बाद (Average Salary After B.Ed.)

यदि आप B.Ed करने के बाद किसी प्राइवेट institute में पढ़ाते है तो आप को लगभग 10,000 हजार तक सैलरी मिल सकती है |

जैसे – जैसे आप के पास अनुभव होगा वैसे -वैसे आप की सैलरी भी बढ़ेगी |

यदि आप Government टीचर बन गये तो आप की सैलरी लगभग 35,000 हजार से लेकर 55,000 हजार तक मिल सकती है |

दोस्तों आज मैंने B.Ed के बारे में जानकरी दी है की बीएड क्या होता है और कैसे करें जिसकी जानकरी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में है बीएड से संबंधित और जानकरी चाहिए तो आप comment बॉक्स में comment करके पूछ सकते हैं |

Leave a Comment