Azam Khan Politician Biography Details In Hindi 2022

Azam Khan Biography Age ,Height ,Politics Career ,Politic Party : आज़म खान एक भारतीय नेता हैं जो उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा से निर्वाचन सांसद का कार्य करतें है यह समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ एवं अच्छे नेता में से एक हैं आज़म खान जी उत्तर प्रदेश के 17वीं विधानसभा के सदस्य भी थे |उत्तर प्रदेश की सरकार में सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है |रामपुर विधानसभा से 9 बार विधायक भी रह चुके हैं |

https://technicalsinfo.com/

उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में (Uttar Pradesh Politics) में आजम खान (Azam Khan) जी को क‍िसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन्होने अपना राजनीत‍िक स‍फर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) छात्रसंघ से अपना राजनीत‍िक स‍फर शुरू क‍िया है|कुछ दिन पहले यह उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ता के द्वारा जेल की यात्रा कर चुके हैं |समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रह चुके हैं |समाजवादी पार्टी में आने से पहले आज़म खान 4 पार्टी में रह चुके हैं जो कुछ इस प्रकार से है :1980 से 1992 तक जनता दल (सेक्‍यूलर) से , लोक दल, जनता दल और जनता पार्टी शाम‍िल है. इसके बाद उन्‍होंने 1992 में सपा की स्‍थापना को लेकर मुलायम स‍िंह के साथ एक बहुत बड़ी अहम भूम‍िका न‍िभाया है|

आज़म खान की जीवनी (Biography of Azam Khan)

S.No
1Name Azam Khan
2Date of Birth 14 August 1948
3 Birth Place Rampur
4 Parents Mumtaz Khan (Father) Ameer Jahan (Mother)
5Education Law Degree From (AMU)
6Life PartnerTazeen Fatma
7Children 2 Sons
8Occupation Lawyer ,Politician
9Politics PartySamajwadi Party
10NationalityIndian
11Other Party Janata Party ,Janata Dal, Lok Dal , Janata Dal (Secular)
12ConstituencyRampur (Uttar Pradesh)
13Religion Muslim
14Net Worth4.61 Crore

आज़म खान का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Earlier Life And Education of Azam Khan):

आज़म खान (Azam Khan ) का जन्म भारत में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मुमताज़ खान के यहाँ हुआ था। इन्होनें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भाग लिया और 1974 में कानून के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और आज़म खान ने 1981 में तज़ीन फात्मा से शादी भी कर लिए और इनके दो बेटे हैं। राजनीति में कदम रखने से पहले, Azam khan ने एक वकील के रूप में भी काम किया। और बेटा अब्दुल्ला आज़म खान 2017 से 2019 तक सुआर से विधायक थे।

राजनीतिक जीवन (Politics Career Of Azam Khan):

अगर हम आज़म खान जी राजनीतिक जीवन के शुरुआत की बात करें तो यह कुछ इस प्रकार से है :

  • आजम खान (Azam Khan) पहली बार सन 1980 में जनता पार्टी सेक्युलर के टिकट पर लड़े और इन्हें जीत हासिल हुई |
  • 1985 के विधानसभा चुनाव में वह लोक दल के टिकट पर दूसरी बार विधायक चुने गए|
  • 1989 के विधानसभा चुनाव में आजम खान ने जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा और तीसरी बार विधायक बन गए|
  • 1989 में उत्तर प्रदेश सरकार की में 5 दिसंबर 1989 से लेकर 24 जून 1991 तक कैबिनेट मंत्री पद पर बने थे |
  • 1991 में एक बार फिर जनता दल से विधायक बन गये |

1993 में सपा के साथ शुरुआत

समाजवादी पार्टी की स्थापना होने के बाद सन 1993 में इन्हें टिकट मिला मिला और एक बार फिर से यह सपा पार्टी से विधायक बन गये | 1993 में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री भी बन गये 1994 में माइनॉरिटी फोरम ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बनाए गए. 1994 में सपा के राष्‍ट्रीय महासच‍िव भी बन गये |

  • 1996 में चुनाव में हार गये हार के वाजुद भी इन्हें राज्यसभा का सदस्य चुना गया और यह 9 मार्च 2002 तक राज्य सभा के सदस्य रहे |
  • वर्ष 2002 में फिर से रामपुर सीट से चुनाव जीत गए 13 मई 2002 से लेकर 29 अगस्त 2003 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष नेता भी थे |6 दिसंबर 2003 से लेकर 13 मई 2007 संसदीय मामलों, शहरी विकास जलापूर्ति, शहरी रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन के कैबिनेट मंत्री रहे |
  • 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़ें लेकिन इन्हें जया पर्दा से हार का सामना करना पड़ा |
  • 2009 में ही इन्हें सपा पार्टी के 6 वर्ष के लिए निकाल दिया गया था लेकिन फिर इन्हें 2010 में वापस बुला लिया गया था|
  • 2012 में प्रचंड बहुत के साथ सपा की सरकार भी से बन गई और इन्हें काफी मंत्रालय भी दिए गये थे लेकिन कुछ विवाद की वजह से इन्हें अपना मंत्रालय छोड़ना पड़ा |
  • वर्ष 2017 में फिर से विधायक बन गये |
  • 2019 में रामपुर लोकसभा से सांसद का चुनाव जीत गये |

आज़म खान से संबंधित विवाद (Controversy Of Azam Khan):

  • आजम खान (Azam Khan)पर रामपुर में भूमि कब्जाने, धमकी देने, सहित कई आपराधिक मामले में मुकदमे दर्ज हैं|
  • रामपुर में भूमि कब्जाने, धमकी देने, सहित कई आपराधिक मामले में मुकदमे दर्ज हैं|
  • 26 फरवरी 2020 को इनके बेटे और पत्नी को जेल भेज दिया गया था |
  • इनके ऊपर अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम पर फ़र्जी प्रमाणपत्र बनवाने का भी आरोप है |
  • बेटे अब्दुल्लाह आजम की विधानसभा की सदस्यता रद्द की जा चुकी है|

वर्ष 2019 में CM और PM के ऊपर अपमानजनक एवं भड़काऊ भाषण देने से कोर्ट ने फिर से 3 साल की सजा और 25 हजार रूपये का जुर्माना सुना दिया है |कोर्ट के इस फैसले के कारण आज़म खान की विधानसभा रद्द हो सकती है क्योंकि नियमानुसार किसी भी MLA या MP को 2 या 3 साल से अधिक सजा सुनाने पर उसकी सदन से सदस्यता समाप्त कर दी जाती है |आजम खान के वकील विनोद यादव ने कोर्ट की सुनवाई के बाद यह बताया है कि आजम खान (Azam Khan)को अपील दायर करने के लिए 7 दिन का मौका दिया गया है|

मैंने आप लोगों को आज़म खान (Azam Khan) जी के बारें में जानकारी दिया है उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो को अच्छी लगी होगी अगर आपको को कुछ जानकारी प्राप्त करनी हैं तो Comment Box में Comment करके पूछ सकतें हैं |धन्यवाद

Leave a Comment