ANM Course Details In Hindi

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर स्वागत है आप लोगो का Technicals Info के ब्लॉग में आज मैं आप लोगो को एक मेडिकल Course के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ जिसका नाम ANM Course है |मैं इस course से संबधित सारी जानकारी आप लोगो को दूंगा की ANM Course क्या है ,कैसे करें ,एडमिशन ,फीस ,जॉब ,सैलरी इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी दूंगा |

https://technicalsinfo.com/

एएनएम कोर्स क्या होता है (What Is ANM Course):

दोस्तों इस समय Medical के क्षेत्र में ANM Course काफी Famous Course हो गया है :

  • यह Medical के संबंधित 2 साल का डिप्लोमा course होता है |
  • यह चिकित्सा से जुड़ा एक course है यह नर्सिंग के क्षेत्र का डिप्लोमा course होता है |
  • इस course को करते समय छात्र को Medicine और मरीजों का ध्यान रखने और चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी जाती है |
  • एएनएम कोर्स केवल महिलाओं के लिए ही होता है |
  • इसमें 6 Months का Compulsory Internship भी होता है |यह बहुत ही जरुरी होता है Medical के लिए

ANM के कार्य (Work of ANM):

ANM से संबंधित जो कार्य है वह इस प्रकार से है :

  • टीका लगाने का कार्य
  • मरीजों की देख -रेख
  • उपकरणों का इस्तेमाल जो इलाज के समय प्रयोग किये जाते है
  • मरीजों के records को Maintain करने का कार्य भी करती हैं
  • इलाज के दौरान डॉक्टर की मदद करना

एएनएम कोर्स फुल फॉर्म (ANM Course Full Form) :

इसका full form Auxiliary Nursing Midwifery होता है |यह course 1 साल लेकर 4 साल तक का होता है |

  • Full Form of ANM (Auxiliary Nurse Midwifery ) होता है |
  • एएनएम का फुल फॉर्म (औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफरी ) होता है |

एएनएम कोर्स करने के लिए योग्यता (Eligibility For ANM Course):

यदि आपने किसी भी Stream से 12th पास किया है तो एएनएम कोर्स कर सकतें है चाहे Commerce ,Arts या Science Stream ,Mathematics से 12th किया है तो ANM Course कर सकतें हैं |इसमें Minimum Percentage की कोई Criteria नही होती है यह आपके University और College पर जो Eligibility Criteria होती है उसे आपको full fill करना होता है | इसमें एडमिशन लेने के उम्र कम से कम 17 साल से 35 वर्ष तक होनी चाहिए|35 वर्ष के बाद आप ANM Course नहीं कर सकतें हैं |

एएनएम कोर्स एडमिशन प्रक्रिया (ANM Course Admission):

जितने भी University है या College है सभी एडमिशन Entrance Exam या Merit Base पर लेते है |जितने भी टॉप college है सभी direct मेरिट base पर एडमिशन लेते हैं | यदि आप मेरिट base पर admission लेना चाहतें है तो आपको 12th में कम से कम 75% से ज्यादा marks के साथ पास होना पड़ेगा ताकि आप मेरिट सूची में आ सकें ज्यादातर 80 से 85 % तक के छात्र का नाम मेरिट सूची में आता है | कुछ टॉप University में Nursing Entrance होते है जो इस प्रकार से है :

एएनएम कोर्स की फीस (ANM Course Fees):

यदि हम एएनएम कोर्स की फीस की बात करें तो Government College में इसकी फीस लगभग 10 हजार से 60 हजार रूपये प्रति वर्ष होती है | और Private College में इसकी फीस लगभग 30 हजार से 1.5 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है |

Career Scope In ANM Course:

एएनएम कोर्स करने बाद अगर आप master course करतें है तो आपके पास एक बेहतर मौका होता है जिसमे एक मजबूत करियर बनता है |एएनएम कोर्स करने बाद आप B.Sc Nursing Course कर सकतें हैं |इसके अलावा आप PG Diploma कर सकतें है या आप PG Certificate भी Pursue कर सकतें हैं |

एएनएम कोर्स सैलरी (ANM Course Salary):

इसमें आपकी शुरुआत में सैलरी 8 हजार रूपये से लेकर 12 हजार रूपये तक होती है |ANM Course एक Starting Career के लिये एक बहुत ही बढ़िया course है |लेकिन इसके बाद यदि आप High Level का कोर्स करतें हैं तभी आपकी सैलरी बढ़ेगी |

Conclusion :

मैंने इस ब्लॉग में आप लोगो को ANM Course के बारे में पूरी जानकारी दे दिया हूँ और भी ऐसी जानकारी के लिए आप लोग मुझे comment बॉक्स में comment करके बता सकतें हैं |धन्यवाद

1 thought on “ANM Course Details In Hindi”

  1. This is the perfect blog for anyone who wishes to find out about this topic. You understand so much its almost hard to argue with you (not that I actually would want toÖHaHa). You definitely put a brand new spin on a topic that has been discussed for many years. Excellent stuff, just great!

    Reply

Leave a Comment