ADCA COURSE DETAILS

ADCA कोर्स क्या होता है :

नमस्कार दोस्तों हमारे technicalsinfo.com में एक बार फिर से आप लोगो का स्वागत है दोस्तों आजकल computer का कोर्स करना बहुत ही महत्वपूर्ण समझा जा रहा है | इसी में से एक ADCA computer course है जिसके बारे में मैं आप लोगो को पूरी जानकारी दूंगा और साथ ही साथ इस कोर्स को करने से क्या-क्या फायदे है और कोर्स की समय अवधि , कोर्स के सिलेबस ,और कोर्स पूरा हो जाने पर नौकरी कौन सी मिलेगी ,कितनी सैलरी होगी इन सभी महत्वपूर्ण बातो की जानकारी मैं आप लोगो को इस पोस्ट में दूंगा |

यदि हम आधुनिक भारत की बात करे तो बहुत सी ऐसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी है जहाँ पर computer की certificate मांगता है | इसी computer की डिग्री में एक ADCA का भी course आता है | जिसकी जानकारी मैं आप लोगो को हिंदी में दूंगा | अगर हम computer की Degree की बात करे तो बहुत ऐसे सारे कोर्स है जैसे – COPA , CCC ,PGDCA ,DCA लेकिन सभी कोर्स की समयावधि (Time Duration) अलग -अलग होती है computer की basic knowledge में देखा जाये तो ADCA भी अच्छा कोर्स माना जाता है जिसकी समयावधि 12 महीना यानि एक साल की होती है |

अगर किसी institute की बात करे तो यह कोर्स 12 महीना का ही होता है | छात्रों को उनके सिलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है | यदि आप लोग 10th+12th पास हो जाने के बाद किसी computer course को करने के लिए सोच रहे हो तो ADCA technology के field में अच्छा है | ये course आप लोगो के लिए बढ़िया भी हो सकता है |अब मैं आप लोगो को ADCA computer course के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा |

ADCA क्या होता है (What is ADCA ) :

ADCA एक computer course है जो Advance Diploma के अंतर्गत आता है | जो छात्र technology के field में अपनी रूचि को बढ़ाना चाहते है तो उनके लिए ADCA course बहुत की अच्छा होता है | ADCA (Advance Diploma In Computer Application ) का कोर्स एक साल का होता है | जो की दो सेमेस्टर में बाँटा गया है जिसे आप 10th+12th पास हो जाने के बाद आप कर सकते है क्योकि ADCA एक computer diploma का कोर्स होता है |

Advance Diploma in Computer Application (ADCA) का कोर्स पूरा हो जाने के बाद आप लोगो को computer के basic knowledge की जानकारी और computer के सभी चीजो के बारे में जानकारी सम्पूर्ण रूप से हो जाती है | इस course में आप लोगो को computer के basic knowledge के साथ – साथ computer में उपयोग करने वाले software जैसे – MS word , MS Excel ,Power Point (PPT ), Tally ,Internet आदि की भी जानकारी हो जायेगी और ADCA का कोर्स पूरा हो जाने पर आप लोगो को computer institute के द्वारा certificate मिल जायेगी और आप लोग certificate को job में लगा सकते है |

ADCA का फुल फॉर्म (Full Form of ADCA ) :

ADCA का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Application होता है | इसे हम Hindi में computer application में Advance Diploma कहते है |

Advance Diploma in Computer Application में क्या-क्या पढ़ाया जाता है :-

यदि हम ADCA की पढाई की बात करे तो ADCA computer कोर्स में ज्यादातर Office Work पर ही ध्यान (Focus) दिया जाता है | क्योकि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य यह है कि “Office Assistant cum Data Operator” का अध्ययन कराते है इसमें आप लोगो को computer के basic knowledge का ज्ञान देते है यह एक साल का होता है | आइये अब हम आप को इसके सिलेबस की बात करते है –

  • Forms Database
  • Operating System (OS)
  • Basic Concept of Accountant
  • Photo Editing Software
  • Work Sheets
  • Docs-Word
  • Slides -Power Point (PPT )
  • Front Page
  • Complete Internet
  • Computer Fundamental
  • Basic of Computer Hardware
  • Virus Protection & Scanning
  • Software Installation
  • Maintaining Ledgers
  • Cash Book
  • Balance Sheets
  • Profit Loss
  • Financial Accounting (Tally )
  • C Language
  • C++ Programming Language
  • FoxPro
  • HTML (Hyper Text Markup Language )
  • JAVA Script

ADCA पूरा हो जाने पर कौन -सी जॉब मिल सकती है :-

यह computer कोर्स (ADCA ) पूरा (Complete )हो जाने पर छात्रों के मन में यह बात आती है की हमे job किस sector में मिलेगी | तो इस बात की चर्चा हम निचे कुछ ADCA कोर्स job के बारे में बताया है | ADCA कोर्स पूरा जो जाने के बाद job के लिए रास्ता खुल जाता है जिसमे आप लोगो Government job / Private job / Self Business भी कर सकते है |

Course Skill of ADCA :

  • Data Entry Operator
  • Web Development
  • Graphic Design
  • Cyber Café
  • C ++ Developer
  • Pragya Kendra
  • Coaching Centre
  • Office Work

Data Entry Operator:

डेटा एंट्री ऑपरेटर में लोग इनपुट का कम करते है जिन्हें हम डेटा ऑपरेटर कहते है इस चीज के लिए वह लोग किसी भी प्रकार की Input Device को प्रयोग में ले सकते है | इसके अंतर्गत keyboard ,scanner ,barcode reader ,OMR scanner इत्यादि के अलावा कुछ डाटा देखकर भी type करते है |और आप लोगो को Email handle करना भी पड़ सकता है |

Web Development:

आज के समय की बात करे तो web development की demand company के बहुत ज्यादा हो गई है ऐसे में बहुत लोग चाहते की वे अपना carrier web development में बना ले ऐसे में वे लोग internet पर अपनी खुद की website बनाकर पैसे कम सकते है | और वे लोग software बना कर भी अच्छा पैसा कम सकते है |

Graphic Design :

इसमें आप लोग photo shop का प्रयोग करके Album Design ,Banner , Poster ,Print Design भी कर सकते है और आप photo studio ,printing press भी खोल सकते है |

Cyber Café :

अगर मैं साइबर कैफ़े की बात करूं तो आप लोग इससे परीचित जरुर होंगे क्यों की आप लोग जब vacancy निकलती हैं तो आप लोग फॉर्म को भरने के लिए साइबर कैफ़े जाते ही होंगे | इसका कम यह होता है की online form को fill करना और भी इसके बहुत सारे काम online होते है | तो आप cyber café से अच्छे पैसे कम सकते है |

C ++ Developer:

C ++ एक programming language होती है जिसके अन्तर्गत आप लोग बढ़िया से coding / application /game बना सकते है | और इसे market में बेच कर पैसे कम सकते है |

ADCA Course Fees :

इस कोर्स की fees की बात करे तो इसकी fees computer institute के द्वारा अलग – अलग होती है | इसकी fees राज्य में अलग और यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त computer institute के द्वारा बताये जाते है |और course की fees computer institute यूनिवर्सिटी के द्वारा अधिकतम fees स्वयं से ही निरधारित करते है | इसकी fees लगभग 5000 से 10000 हजार तक होती है |

Exam Pattern :

इसमें 160 question multiple choice के पूछे जाते है | एग्जाम पास होने पर computer institute से certificate मिलती है

अपनी skill के अनुसार certificate को government job / private job में लगा सकते है |

Syllabus:

इसके सिलेबस की बात करे तो यह दो सेमेस्टर में पढ़ाया जाता है जो 6-6 महीने का होता है | यह course एक साल का होता है | अब हम इसके सिलेबस को detail में जानेगे –

Semester – 1

  • Microsoft windows XP/Vista
  • Microsoft Power Point (PPT )
  • MS office
  • MS Excel
  • Microsoft Access
  • Microsoft word
  • Internet and Email
  • Computer Network & Multimedia Concept
  • Computer Fundamental

Semester -2

  • Tally
  • Visual Basic
  • C programming
  • Corel Draw
  • Photoshop CS
  • C ++ programming

निष्कर्ष (Conclusion):

computer कोर्स में ADCA course के अलावा बहुत कोर्स है जैसे – O level , A level, CCC ,DCA,PGDCA आप इन्हें भी कर सकते है यदि आप के पास समय और पैसे हैं |

मुझे उम्मीद है ADCA course के बारे में मैंने आप लोगो को पूरा विस्तार से बताया है आप लोगो को बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करे और आप के इससे related कोई query हो तो आप लोग comment box में comment करके पूछ सकते हैं |

1 thought on “ADCA COURSE DETAILS”

Leave a Comment