A Level Computer Course क्या होता है पूरी जानकरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आप लोग कैसे है | मैं  उम्मीद करता हू की आप लोग बहुत बढिया होंगे |दोस्तों आप लोगो ने A LEVEL कंप्यूटर कोर्स के बारे में सुना होगा | बहुत लोग इस कोर्स को करना चाहते है पर उन लोगो को पता नही होता है कहाँ से और कैसे करे | दोस्तों कोई घबराने की बात नही आज मैं आप लोगो को  A Level Computer Course बारे में पूरी तरह से जानकारी दूंगा | मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पूरा पढ़े |

A Level Computer Course क्या होता है : ( What Is A Level Computer Course):-

A level कोर्स DOEACC IT Professional course का एक second level होता है |

A  level course o level के बाद में आता है | जो computer एप्लीकेशन (application ) में advance diploma  के बराबर होता है | जिसकी certificate government द्वारा आप को पास हो जाने पर मिलती है |

यदि हम A  level  computer course की करने समय की बात करे तो यह भारत सरकार की समय के अनुसार 18 महीने का course होता है | यदि आप o level पास कर चुके है तो आप इस course को एक साल में भी कर सकते है |

A LEVEL कहाँ से करे और कैसे करे :-

A LEVEL करने के लिए आप के पास दो विकल्प होते है :-

  • यदि आप A LEVEL computer course करना चाहते है तो आप को किसी भी computer institute में जा कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | फिर आप उस institute की सहायता से A level की पूरी तैयारी करेंगे और EXAM आने पर आप जा कर पेपर दे सकते है |

दूसरा तरीका यह है की आप खुद के ही A level computer course  का online रजिस्ट्रेशन  करा सकते है | direct  रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले आप को o level पास होना जरुरी है | आप किसी भी institute में जाने की कोई जरुरत नही होती है| लेकिन आप जब खुद से रजिस्ट्रेशन करते है तो आप self study करना बहुत जरुरी होगा ताकि आप एग्जाम को qualify कर सके

  • exam qualify हो जाने पर आप certificate प्राप्त कर सकते है |

A LEVEL COUSRE की fees कितनी होती है (How many fees of A level) :

यदि आप  A level computer course किसी institute से करते है तो लगभग इसकी fees (16000 to 18000 thousand) होती है | लेकिन आप किसी अच्छे institute से A level का course कर रहे है तो आप की fess इससे ज्यादा लग सकती है | लगभग अच्छे institute में fees (20,000 to 25,000 )हो सकती है |

Exam Pattern : 

  • A level का exam देने से पहले आप को A  level के exam pattern के बारे में जानना बहुत जरुरी है ताकि आप को exam देने में कोई परेशानी (Problems) न हो और आप exam को अच्छे से दे सके |
  • यदि  आप ने O level qualify करके A level का exam दे रहे है तो आप को A level में कुछ पेपर को नही देना होता है |
  • आप ने o level qualify नही किया है तो आप को A  level में पूरा पेपर देना जरुरी होगा |
A level syllabus :-
Paper Code Syllabus
First Semester Paper Code
A1 -R4 It Tools And Business System
A2 -R4 Internet Technology And Web Design
A3 -R4 Problem Solving Through C Language
Second Semester Paper Code
A4 -R4Computer System Architecture
A5 -R4Structured System Analysis And Design (SAD )
A6 -R4Data Structured Through C++
A7 -R4Introduction To Data Base Management System (DBMS )
Third Semester Paper Code
A8 -R4Basic of OS (Operating System ),Unix & Shell Programming
A9 -R4Data Communication And Network Technologies (DCN )
A10.1 -R4Introduction to Object Oriented Programming (OOP) Through JAVA
A10.2 -R4Software Testing And Quality Management
आप को पेपर A10.1 – R4 और A10.2-R4में से किसी एक को चुनना (Select ) होगा |

प्रयोगात्मक परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य (Practical Paper & Project):

  • PR-1 प्रैक्टिकल पेपर -1 (Practical -1) जो A1,A2,A3,A4   Syllabus पर आधारित होता है |
  • PR -2 प्रैक्टिकल पेपर -2 (Practical -2) जो A5,A6,A7,A8,A9,A10 Syllabus पर आधारित है |
  • आप को एक प्रोजेक्ट कार्य (Project work) भी देना होता है |

A LEVEL करने के बाद आप किस –किस  जॉब के लिए APPLY कर सकते है :

  • यदि आपने A level Complete कर लिया है तो आप किसी भी private company में job कर सकते है |
  • A LEVEL करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी जॉब के लिए फॉर्म भर सकते है
  • Private job में भी आप लोगो से डिप्लोमा course की certificate मांगता है तो वह पर भी आप A LEVEL computer Diploma course की certificate दे सकते है|
  • A level computer diploma course की certificate आप  government job में भी  लगा सकते हो |
  • यदि आप A LEVEL Complete करने के आगे पढना नही चाहते है तो आप किसी भी computer institute में जा करके अध्ययन का कार्य कर सकते है |
  • जब कोई diploma और Advance Diploma की vacancy निकले तो आप उसमे इस certificate को लगा सकते है |  

A – LEVEL की तैयारी कैसे करे :

  • यदि आप A LEVEL की तैयारी करना चाहते है तो आप को रोजाना 5-6 घंटे तक पढाई करनी पड़ेगी ताकि आप A – LEVEL में अच्छे अंक प्रात कर सके |
  • A – LEVEL की तैयारी करते समय आप को Topic समझ में नही आता है तो आप अपने TEACHER की सहायता या फिर INTERNET की सहायता से पढाई कर सकतें है |
  • पिछले कुछ वर्षो के Question paper को solve करे जिससे आप को paper के बारे में पता चल जायेगा की किस प्रकार के question पूछे जाते है |

दोस्तों मेरे द्वारा दी गई A – LEVEL course की जानकरी आप लोगो को कैसी लगी है आप comment box में comment करके जरुर बताये |   

23 thoughts on “A Level Computer Course क्या होता है पूरी जानकरी हिंदी में”

  1. Pingback: canadadrugs
  2. Pingback: deiun.flazio.com
  3. Pingback: buy cialis

Leave a Comment