यदि आप अपना कैरियर शिक्षक के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और आप अपने ज्ञान को बच्चों को बताना चाहते तो आप लोग डीएड कोर्स कर सकते हैं और आज मैं आप लोगों को इस ब्लॉग में डीएड कोर्स (D.Ed. Course) क्या है, कैसे करें, एडमिशन, फीस, कॉलेज, सिलेबस ,इत्यादि के बारे में पूरा विस्तार पूर्वक बताऊंगा|

डीएड कोर्स क्या है (D.Ed Course Kya Hai):
- इस कोर्स में आप लोगों को शिक्षक बनने की ट्रेनिंग दी जाती है|
- इस कोर्स को करने के बाद आप 1 साल 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने में सक्षम हो जाते हैं|
- डीएड कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ा सकते हैं |
डीएड कोर्स फुल फॉर्म (D.Ed Course Full Form):
D.Ed कोर्स का पूरा नाम Diploma In Education होता है जिसे हिंदी में “शिक्षा में डिप्लोमा” कहा जाता है|
D.Ed Course के लिए योग्यता (D.Ed Course Qualification):
- आपको 12th में किसी भी Stream से चाहे (Science ,Arts ,Commerce) में पास होना जरूरी होता है|
- डीएड करने के लिए 12th में 50% अंक के साथ पास होना जरुरी है |
डीएड कोर्स फीस (D.Ed Course Fees):
यदि हम डीएड कोर्स की फीस की बात करें तो इसमें गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में अलग होती है|इसकी फीस लगभग 50 हजार से लेकर 200000 लाख रूपये तक हो सकती है |
D.Ed Course की उम्र सीमा (D.Ed Course Age Limit):
डीएड कोर्स को करने के लिए उम्र सीमा कम से कम 17 वर्ष और 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
सिलेबस :
दोस्तों यदि हम टिकट कोर्स के सिलेबस की बात करें तो सिलेबस कुछ इस प्रकार से होता है:
First Year Syllabus of D.Ed. Course:
- Childhood and The Development of Children
- Contemporary Society
- Towards Understanding the Self
- Pedagogy of English Language
- Child Development and Learning
Second Year Syllabus D.Ed. Course:
- Cognition Sociocultural Context
- Guidance and Counselling
- Leadership and Change
- Pedagogy of Environmental
- School Health and Education
- Fine Arts and Education
- Teacher Identity and School Culture
- Social Science Teaching
Third Year Syllabus of D.Ed. Course:
- Physical Education
- Art Education
- Environmental Science Teaching
- Secondary Education Issues and Problems
- Mathematics Teaching
Fourth Year Syllabus of D.Ed. Course:
- Information And Communication Technology
- Work and Education
- School Internship
- Children Physical And Emotional Health
डीएड कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया (D.Ed. Course Admission Process):
कुछ कॉलेज ऐसे होतें हैं जो डीएड Course में एडमिशन लेने के लिए 10+2 के अंक मेरिट के आधार पर ही एडमिशन ले लेते है लेकिन college ऐसे भी होते हैं जो बिना Entrance Exam के कॉलेज में प्रवेश नहीं लेने देते हैं | इसके लिए इसका फॉर्म निकलता जिसे आप अप्लाई Entrance Exam दे और Counselling कराके अपना नाम किसी नजदिकी शिक्षण संस्थान में लिखा सकतें हैं |
Top D.Ed. College In India :
- Bhabha College of Education
- Bharat College Of Education
- Lala Ami Chand Memorial College Of Education
- B R College Of Education
- Gita Adarsh College Of Education
डीएड कोर्स करने के बाद क्या करना चाहिए :
- डीएड कोर्स करने बाद आप लोग CTET या TET का Exam दे सकतें हैं |
- दोस्तों आप को ये बता दूँ की CTET का Exam Central Level पर होता है और TET का Exam State Level का होता है |और इनमें दो paper देने होते हैं |
- D.Ed. Course करने के बाद आप B.Ed. भी कर सकतें हैं |
डीएड कोर्स करने के बाद नौकरी (Jobs Profile After D.Ed. Course)
डीएड कोर्स करने बाद आप लोग नौकरी कर सकतें हैं वह कुछ इस प्रकार से है :
- Teacher
- Junior Teacher
- Education Counsellor
- Article Writer
- Tutor
- Teacher Assistance
- Librarian
डीएड कोर्स करने के बाद सैलरी (D.Ed. Course Salary):
D.Ed. Course के करने बाद प्राइमरी स्कूल के शिक्षक की सैलरी लगभग 35400 रूपये प्रति माह की होती है |इसके अलावा Government सुविधाएँ भी मिलती है |लेकिन जैसे -जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे -वैसे आपकी सैलरी में Increment भी होता जाता है |
Conclusion:
दोस्तों मैंने आप लोगो D.Ed. Course से सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार से समझाया है उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो के लिए बहुत ही सहायक होगी |जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताएं |धन्यवाद |