जानिए कौन है Andrew Symonds (1975 to 2022)

नमस्कार दोस्तों एक बार फी से स्वागत है आप लोगो का मेरे Technicals Info के blog में |आज मैं आप लोगो को क्रिकेट जगत की एक महान हस्ती के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनका हाल ही में निधन हो गया है |यह कोई और खिलाड़ी नही है बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी Andrew Symonds थे |जिनका निधन एक कार दुर्घटना में Townsville ,Queensland में 14 मई 2022 को 46 साल की उम्र में हो गया Andrew Symonds अपने Exceptional फील्डिंग से बहूत ही प्रसिद्ध थे |इन्होने ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो प्रारूपों All -Rounder के रूप में खेला था |Andrew Symonds 2 महत्वपूर्ण World -Cup का हिस्सा भी थे | Andrew Symonds ने International क्रिकेट को 16 February 2012 को अलविदा कह दिया था और इसके बाद उन्होंने अपने Family पर Focus किया |

https://technicalsinfo.com/

Andrew Symonds Personal Life:

Born 9 जून 1975 Birmingham (इंग्लैंड)
Nickname Symo , Andrew
Height 6 फीट 2 इंच
Bowling Right – Arm ऑफ Break
Role In Cricket All -Rounder
Batting Right Handed Batsmen
Died Place 14 may 2022 (age of 46 )
Wife Name Brooke Symonds
Children Daughter :Chloe Symonds
Son :Billy

Andrew Symonds Cricket History :

यदि हम Andrew Symonds के क्रिकेट जगत की बात करें तो इन्होने International के तीनों Format में मैच खेला है जो कुछ इस प्रकार से है :

  • Andrew Symonds ने ऑस्ट्रेलिया के लिए (1998 से 2009) तक मैच खेला था |
Test Match Debut 8 मार्च 2004 VS श्रीलंका
Last Test Match 26 दिसम्बर 2008 VS साउथ अफ्रीका
ODI Match Debut10 नवम्बर 1998 VS पाकिस्तान
Last ODI Match3 मई 2009 VS पाकिस्तान
T-20 Match Debut17 February 2005 VS New Zealand
Last T-20 Match 7 मई 2009 VS पाकिस्तान
National Cricket team ऑस्ट्रेलिया

Andrew Symonds International Runs And Wickets :

एंड्रू सिमोंड्स ने 26 टेस्ट मैच में 1462 रन बनाया है और 24 विकेट लिए है|test में इनका सर्वाधिक स्कोर 162 है| जिसमे 2 बार शतक लगाया है और 10 बार 50 रन बनाये हैं |

एंड्रू सिमोंड्स ने 198 One-Day मैच में 5088 रन बनाया है और 133 विकेट लिए है|One-Day में इनका सर्वाधिक स्कोर 156 है| जिसमे 6 बार शतक लगाया है और 30 बार 50 रन बनाये हैं |

Andrew Symonds Car Accident :

एंड्रू सिमोंड्स ऑस्ट्रेलिया के एक महान खिलाड़ी थे जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए World -Cup में 2 बार विजेता भी रह चुके हैं |सिमोंड्स एक कार दुर्घटना में Queensland में शनिवार की रात्रि को Hervey Range नामक प्लेस पर निधन हो गया | जो Townsville से 50 KM दूर है |पुलिस के मुताबिक कार रोड से उतर गई थी |

निष्कर्ष (Conclusion):

मैंने आप लोगो को इस ब्लॉग में Andrew Symonds के बारे में पूरा विस्तार से समझाया है उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो को समझ में आ गया होगा |जो चीज समझ में न आये Comment Box में Comment करके पूछ सकतें हैं |धन्यवाद

Leave a Comment