अग्निपथ योजना क्या है योग्यता ,सैलरी ,लाभ उम्र सीमा

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप लोगो को मेरे इस Technicals Info के ब्लॉग में दोस्तों जैसा की आप लोग जानतें हैं की बीते दिन से बहुत ही चर्चे की विषय बनी ही है |इस योजना नाम अग्निपथ योजना है |हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना की घोषणा की थी और इसी को लेकर भारत के कई राज्यों में इसका विरोध शुरू कर दिया गया है और जगह -जगह पर काफी हिंसा भी हुआ है |आज मैं आप लोगो को इस योजना से जुड़ी हुई सारी बातें विस्तार से बताऊंगा की अग्निपथ योजना क्या ,इसका फॉर्म कैसे भरे ,योग्यता ,सैलरी ,उम्र सीमा इत्यादि |

अग्निपथ योजना क्या है (Agni path Yojana):

  • कैबिनेट मंत्रालय ने युवाओं के नये भविष्य एवं सुधार के लिए आर्मी भर्ती में एक योजना निकाली है जिसे अग्निपथ योजना कहतें हैं |
  • इसमें 4 साल बाद आप Retired हो जायेंगे |
  • इस योजना के तहत अग्निवीर 4 साल तक सम्मानजनक नौकरी करेंगे और देश की सेवा भी करेंगे |
  • इसमें तीनों सेनाओ में जोखिम होने और कठिनाइयों के लिए भी मासिक पैकेज भी दिए जायेंगे |
  • अग्निवीरों को 4 साल की सर्विस पूरा करने के बाद उन्हें Seva Nidhi की राशि प्रदान की जाएगी |
  • वर्ष 2022 में अग्निपथ योजना के तहत 46000 अग्निवीर की भर्ती निकाली गई हैं |
  • इस योजना में युवाओं को Armed Force में भविष्य का सामना करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा |

अग्निवीर बनने के लिए योग्यता (Agni veer Eligibility ):

  • अग्निवीर बनने के लिए कम से कम आपको 10th या 12th पास होना जरुरी होगा |
  • इसका फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी Stream से 10 या 12 पास होना जरुरी होगा तभी आप इसका फॉर्म Apply कर सकतें हैं |
  • इसमें कुल 6 पदों पर भर्तियाँ निकली जाएँगी जो कुछ इस प्रकार से है :
भर्ती के प्रकार योग्यता (Qualification )Percentage Required
General Duty (All Arms)10th 45%
Technicals (All Arms)12th Pass With Science Side50%
Technical (Aviation & Ammunition Examiner)12th Pass With Science Side50%
Clerk Store Keeper (All Arms)12th 60%
Tradesmen (All Arms)10th 33% Marks Required in Each Subject
Tradesmen (All Arms)8th

अग्निवीर बनने के लिए उम्र सीमा (Agni veer Age Criteria):

इसमें नौकरी करने के लिए कम से कम आपकी उम्र लगभग 17 साल 6 महीने से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी आप लोग इसका फॉर्म अप्लाई कर सकतें हैं |

अग्निवीरों की सैलरी :

इसमें पहले साल 30000 हजार रूपये मिलेगा जिसमे से आपके हाथ में 70 % ही सैलरी मिलेगी और 30 % सैलरी अग्निपथ Corpus Fund में योगदान दिया जायेगा |और बाकि कुछ चीजे इस प्रकार से हैं :

https://technicalsinfo.com/

अग्निवीर में भर्ती होने के लिए कुछ शर्तें :

दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानतें है की यह एक नई योजना है इसमें भर्ती के कुछ शर्तें हैं जो इस प्रकार से है :

  • इसमें अधिनियम 1950 के तहत भर्ती किया जायेगा |
  • इस योजना में कुल 4 साल के लिए ही भर्ती किया जायेगा |
  • अग्निपथ योजना में सिलेक्शन होने बाद आप लोगो को किसी भी सेना (जल ,थल ,वायु ) में सेलेक्ट किया जा सकता है|
  • इसमें Retired होने बाद Gratuity और पेंशन से संबंधित सेवा नही मिलेगी |
  • 4 साल पूरा होने के बाद आप रेगुलर Arms में जाने के अप्लाई कर सकतें हैं |
  • अग्निपथ योजना के तहत केवल 25% ही परमानेंट हो सकतें हैं |

अग्निपथ योजना कुछ महत्वपूर्ण बातें :

यदि आपकी सर्विस के दौरान मृत्यु हो गई तो सरकार आपको 1 करोड़ की राशि प्रदान करेगी |और इसके अलावा आपकी की सर्विस जितने महीने बची होगी उतने दिनों का पैसा भी सरकार देगी |और यदि नौकरी के दौरान आपको अगर Disability हो जाती है तो इसमें आपको 44 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी |और बाकि सब पैसे आपको Term और Condition के हिसाब से मिल जायेगा |

कोई भी छात्र 10 पास करके अग्निपथ योजना में नौकरी पा जाता है तो उसे 12 वी करने की जरुरत नही होगी उसे सेना की तरफ से ही 12वी की Certificate प्रदान की जाएगी |

अग्निवीर बनने से लाभ और हानि :

  • इसमें तीनों सेनाओं में लागू जोखिम और कठिनाइयों भत्ता के साथ एक आकर्षक मासिक पैकेज दिया जायेगा |
  • 4 साल पूरा होने के बाद अग्निवीरों को एक मुफ्त “सेवा निधि ” की राशि प्रदान की जाएगी इस राशि में अग्निवीर का भी योगदान रहेगा |
  • आयकर से भी छूट मिलेगी |
  • इसमें अग्निवीरों को Gratuity और Pension से संबंधित कोई भी नहीं मिलेगा |
  • 4 साल Retirement पर आप लगभग 11 लाख 75 हजार रूपये मिल सकतें हैं |
  • यदि आप Business करना चाहतें है तो आपको बैंक से loan भी मिल जायेगा |

दोस्तों मैंने आप लोगो अग्निपथ योजना क्या है ,योगता ,लाभ ,सैलरी ,इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी दे दी हैं उम्मीद करता हूँ की अग्निपथ योजना से संबधित सारी जानकारी समझ में आ गई होगी जो चीज समझ में नही आई हो आप Comment बॉक्स में Comment करके पूछ सकतें हैं |

2 thoughts on “अग्निपथ योजना क्या है योग्यता ,सैलरी ,लाभ उम्र सीमा”

  1. Next time I read a blog, Hopefully it doesnt disappoint me as much as this particular one. I mean, I know it was my choice to read, however I genuinely thought youd have something helpful to say. All I hear is a bunch of complaining about something you could possibly fix if you were not too busy searching for attention.

    Reply

Leave a Comment